Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खेतान ने बिचौलियों से पैसे मिलने की बात स्वीकारी

हमें फॉलो करें खेतान ने बिचौलियों से पैसे मिलने की बात स्वीकारी
नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 मई 2016 (00:08 IST)
नई दिल्ली। अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में आरोपी व्यापारी गौतम खेतान ने गुरुवार को स्वीकार किया कि उन्हें हेलीकॉप्टर सौदा के बिचौलियों से पैसा मिला था।
         
अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व एयर वाइस मार्शल एनवी त्यागी और खेतान से सीबीआई मुख्यालय में गुरुवार को पूछताछ की। 
         
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि खेतान ने स्वीकार किया कि उन्हें बिचौलियों कार्लो गेरोसा और गाइडो हस्के से धनराशि मिली थी। बिचौलियों से पैसा मिलने के उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर खेतान का उत्तर संतोषजनक नहीं था।
        
सूत्रों ने बताया कि त्यागी को कुछ घंटों की पूछताछ के बाद जाने की अनुमति दे दी गई जबकि खेतान से दिनभर पूछताछ जारी रही। खेतान को शुक्रवार को भी पूछताछ के लिए आने के लिए कहा गया है। उनके अलावा पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के तीन रिश्तेदारों संजीव, संदीप और राजीव को भी शुक्रवार को बुलाया गया है।
 
खेतान छत्तीस अरब रुपए के इस कथित घोटाले में आरोपी हैं जबकि त्यागी उन वरिष्ठ अधिकारियों की टीम में शामिल थे, जो अतिविशिष्ट लोगों के लिए हेलीकॉप्टरों के सौदे की शर्तों को आसान करने के लिए की गई बातचीत में शामिल थी।
         
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, उन्होंने बुधवार को पूछताछ में स्वीकार किया था कि आईडीएस भारत की सहायक कंपनी आईडीएस ट्यूनीशिया की स्थापना की थी। यह उन कम्पनियों में शामिल थी, जिसके जरिए अगस्तावेस्टलैंड के बिचौलियों ने अन्य देशों तक कथित रिश्वत पहुंचाई थी।
         
इस सिलसिले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की। इससे पहले उनसे लगातार तीन दिन तक सीबीआई ने पूछताछ की थी। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीकृष्ण की गीता के अलावा महाभारत में हैं ये 6 और गीता