Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धर्म वापसी में कुछ गलत नहीं : शिवसेना

हमें फॉलो करें धर्म वापसी में कुछ गलत नहीं : शिवसेना
मुंबई , सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (16:38 IST)
मुंबई। शिवसेना ने सोमवार को कहा कि धर्म वापसी में कुछ भी गलत नहीं है। इसने उन लोगों की निंदा की, जो हिन्दुओं के इस्लाम धर्म में जाने पर खामोश रहे थे।
 
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा गया कि कल तक हिन्दुओं का मुस्लिम धर्म में धर्मांतरण हो रहा था, तब किसी ने भी यह नहीं कहा कि यह जबरन या प्रलोभन देकर कराया गया। लेकिन अब जब गंगा ने उल्टा बहना शुरू कर दिया है तो धर्मरिपेक्ष लोग कह रहे हैं कि धर्मांतरण सही नहीं है।
 
इसने कहा कि इन सभी ‘धर्मनिरपेक्ष’ लोगों का मुगलकाल के दौरान हिन्दुओं को जबरन मुसलमान बनाए जाने या ब्रिटिश और पुर्तगाली शासन के दौरान उन्हें ईसाई बनाए जाने के बारे में क्या कहना है?
 
संपादकीय में कहा गया कि ऐसा लगता है कि भाजपा का एक बड़ा तबका धर्मांतरण का हिमायती है, लेकिन वे असमंजस में हैं क्योंकि उनकी पार्टी केंद्र और महाराष्ट्र में सरकार में है।
 
शिवसेना ने उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक की इस मांग का भी समर्थन किया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द होना चाहिए। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi