Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हामिद अंसारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वाइरल

हमें फॉलो करें हामिद अंसारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वाइरल
, सोमवार, 26 जनवरी 2015 (15:30 IST)
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वाइरल हो गई है, जो एक नए विवाद को जन्म देने की कोशिश लगती है। तस्वीर में राजपथ पर मौजूद सभी हस्तियां तिरंगे के सम्मान में सेल्यूट की मुद्रा में खड़ी हैं, लेकिन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ऐसा नहीं कर कर रहे हैं। 

जबकि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी सेल्यूट की मुद्रा में हैं। हामिद अंसारी हाथ नीचे करके खड़े हैं। इसको लेकर फेसबुक और ट्विटर पर कई तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। हालांकि एक अन्य तस्वीर में देखेंगे तो सिर्फ राष्ट्रपति मुखर्जी ही सेल्यूट की मुद्रा में हैं, जबकि अंसारी, मोदी और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के हाथ नीचे ही दिखाई दे रहे हैं। इस मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष में काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हालांकि कुछ लोग यह भी मान रहे हैं इस मुद्दे पर जान बूझकर विवाद पैदा किया जा रहा है। 
webdunia
हालांकि सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति का राजपथ पर सलामी के लिए हाथ नहीं उठाना प्रोटोकॉल के रूप से सही है। नियम है कि आज यानी गणतंत्र दिवस की परेड में सेना से सलामी लेने का हक सिर्फ राष्ट्रपति का होता है। अगर राष्ट्रपति अनुपस्थित हो तो उस स्थिति में उपराष्ट्रपति सलामी ले सकते हैं।

अंसारी के कार्यालय का स्पष्टीकरण : संयुक्त सचिव और उपराष्ट्रपति के ओएसडी गुरदीप सप्पल ने बयान जारी कर कहा, ‘गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारत के राष्ट्रपति सर्वोच्च कमांडर के नाते सलामी लेते हैं। प्रोटोकॉल के मुताबिक उपराष्ट्रपति को सावधान की मुद्रा में खड़ा होने की जरूरत होती है।’
 
सप्पल ने कहा, ‘जब उपराष्ट्रपति प्रधान हस्ती होता है तो वह राष्ट्रगान के दौरान पगड़ी पहनकर सैल्यूट देते हैं जैसा कि इस वर्ष एनसीसी शिविर में हुआ।’ गणतंत्र दिवस समारोह के तुरंत बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के तिरंगे को सलामी देने और अंसारी के ऐसा नहीं करने के फोटो ट्विटर पर वायरल हो गए।
 
इसको लेकर कुछ लोगों ने अंसारी पर हमला बोल दिया जबकि कई अन्य लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि इसे तूल देना ‘अनावश्यक एवं शर्मनाक’ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi