Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिंदुजा समूह रक्षा क्षेत्र में करेगा बड़ा विस्‍तार

हमें फॉलो करें हिंदुजा समूह रक्षा क्षेत्र में करेगा बड़ा विस्‍तार
लंदन , रविवार, 29 मार्च 2015 (22:13 IST)
लंदन। विविध कारोबार से जुड़ा समूह हिंदुजा ग्रुप रक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कदम रख रहा है और भारत की सुरक्षा को मजबूत बनाने के इरादे से जल्दी ही इस 11वें स्वायत्त कारोबार को अपने समूह से जोड़ सकता है।
 
प्रवासी भारतीय उद्योगपति तथा सह-चेयरमैन गोपी हिंदुजा ने कहा कि ब्रिटेन के हिंदुजा समूह में वैसे कल-पुर्जे बनाने की क्षमता है जिसकी जरूरत रक्षा क्षेत्र में हो सकती है।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'जितना कर सकते हैं, भारत में विनिर्माण कीजिए' के नारे का हवाला देते हुए कहा कि हम रक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विस्तार कर रहे हैं, क्योंकि समूह के भीतर  हमारे पास ‘मेक इन इंडिया’ धारणा के लिए क्षमता और सुविधाएं हैं। 
 
उन्‍होंने कहा, समूह स्वास्थ्य, ऊर्जा, बिजली  उत्पादन, वाहन, वित्त और बैंकिंग, तेल एवं गैस, आईटी तथा बीपीओ, मीडिया तथा केबल, रीयल  एस्टेट तथा ट्रेडिंग जैसे 10 क्षेत्रों में पहले से काम कर रहा है और जल्दी ही रक्षा क्षेत्र को अपना  11वां कारोबार शुरू करेगा।
 
उन्होंने कहा कि इस समय हमारे पास रक्षा क्षेत्र से संबद्ध 3 कंपनियां हैं लेकिन समूह का मकसद विनिर्माण कारोबार को एक ही इकाई के तहत लाना है।
 
हिंदुजा ने कहा कि रक्षा का मतलब यह नहीं है कि हम विमान या पनडुब्बी बनाने जा रहे हैं, हमारी कंपनियों के पास कल-पुर्जे बनाने, डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, स्थानीय ज्ञान, विशेषज्ञता की जो भी क्षमता है, हम उन्हें (बनाने वालों को) ये सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रहे हैं। 
 
हिंदुजा ने कहा, भारत में जो भी विनिर्माण के लिए आगे आ रहा है और रक्षा कारोबार करना चाहता है और भारत में कुछ बनाना चाहता है, हमारे पास जो भी सुविधा होगी, हम उपलब्ध कराएंगे।
 
हिंदुजा ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। आज इसे बहुत सी चीजें इसलिए सहनी पड़ रही है, क्योंकि उसे अपनी हिफाजत के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है।
 
हिंदुजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य स्पष्ट हैं तथा आज दुनिया के निवेशक खुद भारत आना चाहते हैं। मोदी जो वादा कर रहे हैं उसमें 30 प्रतिशत भी लागू हो जाए तो वह बहुत बड़ी सफलता होगी।
 
उन्होंने कहा कि समस्या वर्षों से चली आ रही पुरानी प्रणाली और संस्कृति से निपटने की है तथा उसे विरासत में मिली नौकरशाही के साथ बदलने की भी है। लेकिन मोदी और उनके वरिष्ठ मंत्री सही दिशा में चल रहे हैं और उनकी कामयाबी का मुझे भरोसा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi