Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर की लड़ाई इस्लाम के लिए है...

हमें फॉलो करें कश्मीर की लड़ाई इस्लाम के लिए है...
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, शनिवार, 13 मई 2017 (18:55 IST)
श्रीनगर। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने अपने कमांडर जाकिर मूसा के उस बयान से किनारा कर लिया है, जिसने जम्मू कश्मीर में भूचाल ला दिया है। दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर के त्राल में शनिवार को आतंकियों ने सेना के एक दल पर घात लगाकर हमला किया। लेकिन जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस पर आतंकी जान बचाते हुए भाग निकले। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।
 
बता दें कि शुक्रवार को ही हिजबुल कमांडर जाकिर मूसा का एक बयान आया था कि जिसमें उसने हुर्रियत नेताओं का सिर काटने की धमकी दी थी। इसके बाद आज आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने कहा है कि “यह जाकिर मूसा का निजी बयान है और हिजबुल मुजाहिद्दीन इसका समर्थन नहीं करता है।” हिजबुल मुजाहिद्दीन ने जाकिर मूसा के बयान को गलत बताया है।
 
जाकिर मूसा ने इस ऑडियो में हुर्रियत नेताओं को धमकाते हुए कहा था कि यदि इन नेताओं ने हमारे रास्ते की रुकावट बनने की कोशिश की तो वह इनकी गर्दन काटकर लाल चौक पर लटका देंगे। जाकिर मूसा के इस ऑडियो के वायरल होते ही कश्मीर की राजनीति में भूचाल आ गया। हुर्रियत नेताओं ने हालांकि इस बयान पर कोई टिप्पणी तो नहीं दी, लेकिन इसका असर उन पर साफ नजर आया। हिजबुल मुजाहिदीन का तुरंत यह बयान आना इस मुद्दे की गंभीरता को दर्शाता है।
 
इस बीच, दक्षिण कश्मीर के त्राल में शनिवार को आतंकियों ने सेना के एक दल पर घात लगाकर हमला किया, लेकिन जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस पर आतंकी जान बचाते हुए भाग निकले। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार, सेना की 44 आरआर जवानों का एक दल त्राल के सीर जगीर इलाके का सर्वे कर रहा था। जवान गांव की भौगोलिक स्थिति गांव में रहने वालों की आबादी इत्यादी के ब्योरे जुटा रहे थे कि अचानक आतकियों ने एक निश्चित दूरी से उन्हें निशाना बनाते हुए फायर किया,  लेकिन इस फायरिंग में जवान बच गए और उन्होंने उसी समय अपनी पोजीशन ले जवाबी फायर किया।
 
जवानों व आतंकियों के बीच लगभग पांच मिनट तक ही गोली चली। जवानों को भारी पड़ते देख आतंकी वहां से भाग निकले। फिलहाल, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल के साथ मिलकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ रखा है। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद भी बिलकुल नहीं बदले