Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गजब की ईमानदारी, लौटा दिए सड़क पर पड़े मिले 90 हजार रुपए

हमें फॉलो करें गजब की ईमानदारी, लौटा दिए सड़क पर पड़े मिले 90 हजार रुपए
, शनिवार, 1 अगस्त 2015 (14:47 IST)
कहते हैं कि आज के समय में चारों तरफ काला बाजारी और लूट खसोट ही मची हुई है। लेकिन फिर भी ईमानदारी तो कुछ लोगों के दिलों में आज भी है।

एक ऐसा ही वाकया ईसानगर में देखने को मिला जब एक व्यक्ति को सड़क पर पड़े हुए 90 हजार रुपए मिले और उसने रुपयों के साथ रफू चक्कर होने के बजाय रुपए पुलिस को सौंप दिए। लेकिन यह सब कैसे हुआ? 
 
दरअसल एक व्यक्ति ने ईसानगर के दुर्गेश बैंक से 90 हजार रुपए सुबह निकाले थे। उसने उन रुपयों को अपनी कार की डिग्गी पर रख दिया। इसी दौरान जब कार ऊबड़ खाबड़ रास्तों से होती हुई जा रही थी तो 90 हजार रुपयों की गड्डी कार के बाहर गिर गई।
 
जब कार चला रहे व्यक्ति को पता चला कि पैसे कार से गिर गए हैं तो उसने फौरन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच एक वृद्ध आदमी को वे पैसे जमीन में पड़े हुए मिले। अब इस वृद्ध आदमी की ईमानदारी को देखिए कि उसने पैसों के साथ रफू चक्कर होने की बजाय पुलिस के हवाले करने का फैसला किया।
 
इसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन विनोद ने उस ईमानदार व्यक्ति को सात हजार रुपए के नकद इनाम के साथ पुरस्कृत किया साथ ही नई धोती कुर्ता का सेट भी दिया। 
 
एक गांव के सीधे-साधे ईमानदार व्यक्ति के इस बेहद ईमानदारी भरे काम से एक बार फिर से यह बात सिद्ध होती है कि चाहे विश्व में कितना भी गलत हो रहा हो, लेकिन आज भी ईमानदार लोगों की कोई कमी नहीं है। इसीलिए दुनिया आज भी चल रही है। हम इस व्यक्ति का नाम तो नहीं जानते, लेकिन महोदय आप जो भी हैं, हम आपके लिए अपना सम्मान व्यक्त करते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi