Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय वायुसेना में जल्दी दिखाई देंगी महिला पायलट

हमें फॉलो करें भारतीय वायुसेना में जल्दी दिखाई देंगी महिला पायलट
, गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015 (14:14 IST)
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना लड़ाकू मोर्चों पर महिला पायलटों की तैनाती पर विचार कर रही है। वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने वायुसेना के 83वें स्थापना दिवस के अवसर पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस में वायु सैनिकों को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा कि वायुसेना में महिलाएं मालवाहक विमान और हेलिकॉप्टर उड़ा रही हैं। हम देश की युवा महिलाओं की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें लड़ाकू मोर्चों में भी शामिल करने पर विचार कर रहे हैं। 
 
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायुसेना दिवस पर आज वायुसैनिकों की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा पूरे साहस और दृढ़ता से देश की सेवा की है। मैं वायुसेना दिवस पर वायु सैनिकों को नमन करता हूं। 
 
वर्तमान में वायुसेना के प्रशासनिक, लॉजिस्टिक्स, शिक्षा और तकनीक जैसे क्षेत्र में महिला अधिकारी कार्यरत हैं और इसके अलावा कम से कम 200 महिला पायलट मालवाहक विमान एंव हेलिकॉप्टर उड़ा रही हैं। सशस्त्र सेना में महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन देने के मामले में भी वायुसेना अग्रणी है। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi