Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी की आलोचना से आईआईटी नाराज, छात्र समूह पर बैन...

हमें फॉलो करें मोदी की आलोचना से आईआईटी नाराज, छात्र समूह पर बैन...
नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 मई 2015 (08:33 IST)
नई दिल्ली। कैंपस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की आलोचना करना आंबेडकर पेरियार स्टूडेंट सर्कल को उस समय भारी पड़ गया, जब आईआईटी मद्रास ने इससे नाराज होकर सर्कल पर प्रतिबंध लगा दिया।
 
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक इस ग्रुप के खिलाफ मिली एक शिकायत के बाद आईआईटी ने यह फैसला लिया है। इस ग्रुप पर हिन्दी के इस्तेमाल और बीफ बैन से जुड़े विवादों पर चर्चा कर एससी-एसटी के छात्रों को भड़काने का आरोप है।
 
एचआरडी मिनिट्री को भेजी गई शिकायत में इस ग्रुप का एक पैंफलेट भी लगाया गया था जिसमें मोदी सरकार को उद्योपतियों की सरकार बताया था और केंद्र सरकार के कई अध्यादेशों की आलोचना की गई थी। 
 
मानव संसाधन विकास मंत्रालय को एक लिखित शिकायत मिली थी, जिसके एचआरडी मंत्रालय ने छात्रों के एक समूह के खिलाफ पीएम के भाषण की आलोचना की पूछताछ करवाई थी।
 
एचआरडी मंत्रालय की जांच के बाद आईआईटी मद्रास ने आंबेडकर पेरियार स्टूडेंट सर्किल से जुड़े छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और भाषणों की आलोचना करने से रोक दिया है।
 
15 मई को आईआईटी डायरेक्टर को भेजे एक लेटर में अंडर सेक्रटरी प्रिस्का मैथ्यू ने लिखा, 'कुछ अज्ञात छात्रों द्वारा मिली शिकायत और इसके साथ संग्लन एक पैंफलेट भेज रहा हूं। इस मामले में बारे में जितना जल्दी हो सके, एचआरडी मिनिस्ट्री को संस्थान का पक्ष भेजें।'
 
एक सप्ताह बाद 24 मई को आईआईटी डीन (छात्र) एसएम श्रीनिवासन ने आंबेडकर-पेरियार स्टूडेंट सर्कल के कोऑर्डिनेटर को भेजे मेल में उन्हें सूचित किया कि सर्कल को अमान्य घोषित किया जाता है। 
 
प्रतिबंधित समुह के सदस्यों का कहना है कि किसी अज्ञात पत्र द्वारा की गई शिकायत के आधार पर कैसे छात्रों की आवाज को दबाया सकता है। एक सदस्य ने कहा कि हमें इस मामले में सफाई का मौका तक नहीं दिया गया। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi