Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक को ऐसे मुंहतोड़ जवाब देगी भारतीय वायुसेना

हमें फॉलो करें पाक को ऐसे मुंहतोड़ जवाब देगी भारतीय वायुसेना
, शुक्रवार, 27 नवंबर 2015 (10:59 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान, भारत को बार-बार युद्ध की गीदड़ भभकियां देता रहता है। अगर पाक कोई भी ऐसी हरकत करता है तो भारतीय वायुसेना ने एक योजना बना रही है। 
भारतीय वायुसेना ऐसी सड़कों की पहचान कर रही है, जहां आपात परिस्थितियों में लड़ाकू विमानों को लैंड करवाया जा सके। एयरफोर्स ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्गों को अपग्रेड किए जाने या नई सड़कों के निर्माण की योजना का ब्योरा साझा करने को कहा है। 
 
इसके पीछे मकसद ऐसे जरूरी बदलाव हैं जिससे सड़कों के एक हिस्से का इस्तेमाल रनवे की तरह किया जा सके और फाइटर प्लेन जरूरत पडऩे पर उड़ान भरने के साथ-साथ उतर भी सकें।
 
उल्लेखनीय है कि जुलाई में यमुना एक्सप्रेसवे पर मिराज-2000 की सफल लैंडिंग करवाई थी। सूत्रों का कहना है कि ऐसी सड़कों को राजस्थान, गुजरात और पंजाब में विकसित किया जाएगा। इस राज्यों की सीमा पाकिस्तान से लगती है। कहा जा रहा है कि राजस्थान और पंजाब में ऐसे आठ राजमार्गों की पहचान की गई है और इनके अलावा कुछ और भी सड़कें हैं जिनमें जरूरी बदलाव कर उन्हें रनवे की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi