Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

10 आतंकियों को मारकर कमांडो शहीद

हमें फॉलो करें 10 आतंकियों को मारकर कमांडो शहीद
श्रीनगर , शनिवार, 5 सितम्बर 2015 (17:42 IST)
श्रीनगर। सेना के विशेष बल के कमांडो लांसनायक मोहननाथ गोस्वामी शनिवार को हमारे बीच नहीं हैं। वे कश्मीर के हंदवारा में गुरुवार को आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। पिछले 11 दिनों की छोटी-सी अवधि में आतंकवाद निरोधी विभिन्न अभियानों में उन्होंने 10 आतंकियों को मार गिराने में भागीदारी निभाई थी।
 
उधमपुर के रक्षा प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने बताया कि पिछले 11 दिनों में उन्होंने कश्मीर घाटी में 3 आतंकवाद निरोधी अभियानों में सक्रिय भाग लिया था जिसमें 10 आतंकवादी मारे गए थे और 1 जिंदा पकड़ा गया था। प्रवक्ता ने बताया कि लांसनायक गोस्वामी 2002 में सेना के पैरा कमांडो से जुड़े थे।
 
उन्होंने बताया कि लांसनायक ने अपनी इकाई के सभी अभियानों में भाग लिया था और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद निरोधी कई सफल अभियानों का हिस्सा रहे।
 
उन्होंने बताया कि पहला अभियान खुरमूर, हंदवारा में 23 अगस्त को अंजाम दिया गया था। इस अभियान में पाकिस्तानी मूल के लश्कर-ए-तैयबा के 3 कट्टर आतंकवादी मारे गए थे।
 
प्रवक्ता ने बताया कि उसके बाद उन्होंने कश्मीर के रफीयाबाद अभियान में स्वेच्छा से भाग लिया। यह अभियान 2 दिनों 26 और 27 अगस्त तक चला। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 और आतंकवादी मारे गए। 
 
उन्होंने बताया कि इस अभियान में पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ के रहने वाले लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी सज्जाद अहमद उर्फ अबू उबैदुल्ला को जिंदा पकड़ा गया था।
 
लांसनायक गोस्वामी का तीसरा अभियान कुपवाड़ा के पास हर्फुदा का घना जंगल था। यह उनका अंतिम अभियान साबित हुआ लेकिन इस अभियान में 4 आतंकवादियों को मार गिराया गया।
 
लांसनायक गोस्वामी नैनीताल में हल्द्वानी के इंदिरा नगर के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और 7 साल की बेटी है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi