Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नहीं बंटी मिठाई, पाक ने भारतीय चौकियों पर बरसाए गोले

हमें फॉलो करें नहीं बंटी मिठाई, पाक ने भारतीय चौकियों पर बरसाए गोले
जम्मू , शुक्रवार, 14 अगस्त 2015 (11:56 IST)
जम्मू। स्थापना दिवस पर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और संघषर्विराम का फिर से उल्लंघन करते हुए उसके सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों और बस्तियों पर 82 मिमी के मोर्टार गोले दागे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की।

उल्लेखनीय है कि वाघा बॉडर पर भारत-पाकिस्तान के जवान 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्थापना दिवस पर और 15 अगस्त को भारत के स्वाधीनता दिवस पर भी एक-दूसरे को मिठाई नहीं खिलाएंगे।

इस साल अगस्त में 2003 संघर्ष विराम का 28 बार उल्लंघन हुआ और यह लगातार पांचवा दिन है जब पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर गोले दागे।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आठ बजकर 15 मिनट के बाद से पुंछ जिले के शाहपुर केरनी क्षेत्र में अग्रिम चौकियों और बस्तियों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार गोले दागे।

पाकिस्तानी सैनिकों ने शाम में सात बजकर 15 मिनट से मध्य रात्रि तक बालाकोट क्षेत्र में एलओसी से लगी अग्रिम चौकियों पर स्वचालित, छोटे हथियारों से गोलियां चलायी और मोर्टार गोले दागे।

उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी जवाब में गोलियां चलायी और गोलीबारी जारी है। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि 12-13 अगस्त की दरम्यानी रात में पुंछ, रजौरी और जम्मू जिलों में कृष्णाघाटी, भिमभेरगली और पल्लनवाला के तीन सेक्टरों में चार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ।

पाकिस्तान की ओर से केजी सेक्टर में रात में आठ बजे से सवा आठ बजे के बीच, बीजी सेक्टर में साढ़े बारह बजे से डेढ़ बजे के बीच और पल्लनवाला सेक्टर में एक बजे से एक बजकर दस मिनट तथा चार बजकर 15 मिनट और पांच बजकर 10 मिनट के बीच गोलीबारी हुई। पिछले महीने संघषर्विराम का 19 बार उल्लंघन हुआ जिसमें तीन जवानों सहित चार लोग मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए।

सरकार ने लोकसभा में बताया था कि पाकिस्तान ने 26 जुलाई तक जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 192 बार संघषर्विराम का उल्लंघन किया।

12 अगस्त को पाकिस्तानी सैनिकों ने स्वचालित हथियारों, मोर्टार बम और रॉकेटों से सब्जियान-मंडी और पुंछ सेक्टरों में सैन्य चौकियों और बस्तियों को निशाना बनाया।

पाकिस्तानी सैनिकों ने चार अगस्त को जम्मू जिले के के चार सेक्टरों - कानाचक, परगल, तवी और आर एस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब अग्रिम सीमा चौकियों और बस्तियों को निशाना बनाया जिसमें एक युवक की मौत हो गयी और बीएसएफ के एक जवान सहित दो अन्य घायल हो गए।

सात और आठ अगस्त को संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में तीन आम नागरिक और एक जवान घायल हो गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi