Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर-पटना ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, जानिए क्या है हेल्पलाइन नंबर

हमें फॉलो करें इंदौर-पटना ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, जानिए क्या है हेल्पलाइन नंबर
नई दिल्ली , रविवार, 20 नवंबर 2016 (08:07 IST)
नई दिल्ली। रेलवे ने उत्‍तर प्रदेश में कानपुर के पुखरायां के पास आज तड़के हुए पटना-इंदौर एक्‍सप्रेस रेल हादसे में 91 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। रेलवे ने घटना के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
 
रेलवे ने इस हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं जो इस प्रकार है- झांसी-05101072 , उरई-051621072, कानपुर-05121072, पुखरायां-05113-270239-।
 
कानपुर के पुखरायां के पास आज तड़के  पटना-इंदौर एक्‍सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें 91 लोगों की मौत हो गई हैं जबकि 150 से अधिक घायल हो गए हैं। 
 
रेलवे प्रवक्‍ता अनिल सक्‍सेना ने कहा कि दुर्घटनास्‍थल पर मेडिकल टीमों को रवाना कर दिया गया है और राहत और बचाव कार्य चल रहा है। उधर, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने डीजीपी को निजी तौर पर राहत और बचाव कार्य की निगरानी करने के निर्देश दे दिए हैं।
 
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है और मामले पर नजर रखी जा रही है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी ने डिलन के गाने को उद्धृत करते हुए कहा, 'समय बदल रहा है'