Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रधान सेवक नहीं, प्रधानमंत्री ही रहेंगे मोदी

हमें फॉलो करें प्रधान सेवक नहीं, प्रधानमंत्री ही रहेंगे मोदी
नई दिल्ली , रविवार, 24 जुलाई 2016 (14:54 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री के पद को प्रधान सेवक करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। यह सवाल संभवत: मोदी के लाल किले की प्राचीर से दिए गए पहले भाषण के मद्देनजर पूछा गया है जिसमें उन्होंने स्वयं को प्रधानमंत्री के बजाय प्रधान सेवक कहा था। 
 
यह स्पष्टीकरण सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में आया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से मांग की गई थी कि ऐसे दस्तावेज संलग्न किए जाएं जिनसे पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दरअसल प्रधानमंत्री नहीं, प्रधान सेवक हैं। 
 
आरटीआई आवेदक ने प्रधानमंत्री कार्यालय से यह भी जानना चाहा है कि क्या केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री के पद का नाम बदल करके प्रधान सेवक करने की कोई योजना या प्रस्ताव है? और यदि ऐसा है तो तत्संबंधी दस्तावेज दिए जाएं?
 
प्रधानमंत्री कार्यालय ने उत्तर दिया है कि प्रधानमंत्री के आधिकारिक पदनाम को बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है अतएव प्रधानमंत्री कार्यालय में मांगी गई सूचना से संबंधित कोई रिकॉर्ड नहीं है। 
 
मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हाल के दिनों में प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए सैकड़ों सवालों में से एक है। 
 
अगले पन्ने पर... प्रधानमंत्री कार्यालय से पूछे गए यह दिलचस्प सवाल... 

प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए कई सवालों में से एक दिलचस्प सवाल यह भी था कि प्रधानमंत्री निवास में रसोई गैस के सिलेंडर किस प्रकार के और कितने आते हैं, इस पर जवाब आया कि प्रधानमंत्री की रसोई में होने वाला व्यय उनका व्यक्तिगत है और सरकार की ओर से उसमें कोई पैसा खर्च नहीं होता। 
 
एक आवेदन में पूछा गया कि एसएमएस या कॉल करके शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रधानमंत्री का मोबाइल नंबर क्या है? तो जवाब आया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी को कोई मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं कराया है। 
 
एक सवाल में पूछा गया कि मोदी ने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए कितने दिन का अवकाश लिया, जवाब आया कि 1 भी नहीं। प्रधानमंत्री के काम के घंटों के बारे में आए एक आवेदन के जवाब में कहा गया कि वे 24 घंटे हर समय काम पर होते हैं।
 
एक आवेदन में यह भी पूछा गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय के इंटरनेट की स्पीड क्या है? इस पर जवाब आया कि प्रधानमंत्री कार्यालय के इंटरनेट की स्पीड 34 एमबीपीएस है। (वार्ता) 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आप विधायक गिरफ्तार, केजरीवाल ने साधा मोदी पर निशाना