Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : लाखों ने किया योग, इस नेता ने जताई श्लोक पर आपत्ति

हमें फॉलो करें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : लाखों ने किया योग, इस नेता ने जताई श्लोक पर आपत्ति
चंडीगढ़। , मंगलवार, 21 जून 2016 (16:19 IST)
चंडीगढ़। दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत और विदेशों में लाखों लोगों ने योग किया, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंडीगढ़ में योगासन करते हुए मुख्य समारोह का नेतृत्व किया और कहा कि योग धार्मिक कार्य नहीं है।
उजले रंग के टी शर्ट और पैंट पहने हुए तथा गले में स्कार्फ लपेटे हुए प्रधानमंत्री ने रक्षा बलों और स्कूली बच्चों सहित 30 हजार लोगों के साथ योग किया और लोगों से कहा कि मोबाइल फोन की तरह योग को अपनाएं।
 
उन्होंने कहा कि यह हमें शून्य बजट में स्वास्थ्य सुनिश्चित करता है। उन्होंने योग के माध्यम से मधुमेह रोग के इलाज की भी वकालत की और घोषणा की कि इस क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए दो पुरस्कार दिए जाएंगे।
 
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में योग समारोह की शुरूआत की जहां बड़े योग कार्यक्रम में करीब एक हजार लोगों ने भाग लिया। योग को लेकर आज विवाद भी हुआ जब केरल की स्वास्थ्य मंत्री और माकपा की वरिष्ठ नेता के के शैलजा ने इस कार्यक्रम के दौरान संस्कृत ‘श्लोक’ पढे जा़ने पर आपत्ति जताई।
 
तिरुवनंतपुरम में राज्यस्तरीय योग समारोह में हिस्सा लेते हुए मंत्री ने अधिकारियों से पूछा कि क्या कार्यक्रम में ‘श्लोक’ को शामिल करना अनिवार्य है और सुझाव दिया कि कार्यक्रम में आम सहमति से स्वीकार्य प्रार्थना को शामिल किया जा सकता है।
 
बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने कोई आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जहां केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने योग कार्यक्रम में हजारों लोगों का नेतृत्व किया। पुडुचेरी में मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी योग दिवस समारोह में शिरकत करने वाले थे लेकिन वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। उपराज्यपाल किरण बेदी ने वृहद् योग शिविर में हिस्सा लिया।
 
केंद्रीय मंत्रियों ने विभिन्न राज्यों में आयोजित योग दिवस समारोहों का नेतृत्व किया। गृहमंत्री राजनाथसिंह ने लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बारिश के बावजूद योग समारोह में हिस्सा लिया।
 
जयपुर में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री उमा भारती कार्यक्रम में मौजूद रहे। बहरहाल भारती को कुर्सी पर बैठे हुए देखा गया और स्वास्थ्य कारणों से वे आसन नहीं कर सकीं। उन्होंने कुछ सांस लेने वाले व्यायाम किए।
 
मुंबई में राज्यपाल विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने समारोह का नेतृत्व किया, वहीं मध्यप्रदेश में कार्यक्रम का नेतृत्व एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी ने किया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में योगासन किए। गुजरात के राजकोट में इस दिवस पर करीब दो हजार गर्भवती महिलाओं ने योगासन किए। संयुक्त राष्ट्र में महासचिव बान की मून ने विभिन्न देशों के नागरिकों से कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वास्थ्यकारी विकल्प अपनाएं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#webviral मृत पिता के दस्ताने पर सिर रखकर मुस्कुराई बच्ची, फोटो हुआ वायरल