Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इराक में 39 भारतीयों की मौत, क्या बोलीं सुषमा...

हमें फॉलो करें इराक में 39 भारतीयों की मौत, क्या बोलीं सुषमा...
एक टीवी न्यूज चैनल ने दावा किया कि आईएस आतंकियों ने बंधक बनाए गए 40 भारतीयों में से 39 की हत्या कर दी है। केंद्रीय विदेश  मंत्री  सुषमा स्वराज ने संसद में इस बात की पुष्टि करने से इंकार करते हुए कहा कि यह न कहें कि लोग मार दिए गए। कहना है तो यह कहें कि मरने की खबर है।
 
 
इस खबर ने बंधकों के परिवारों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं, कांग्रेस ने सरकार से इस मामले पर स्थिति साफ करने की मांग की है। परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। परिजनों ने भारत सरकार से अगवा पंजाबियों के बारे में सही जानकारी देने की मांग की है।
 
इससे  पहले  अपहृतों में से एक की बहन ने दावा किया है कि उसकी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात हुई है और वे आज संसद में इस बारे में बयान दे सकती हैं।
 
इराक में बंधक 39 भारतीयों में ज्यादातर पंजाब के हैं। अगवा नौजवानों की अपने परिजनों से जून के मध्य में अंतिम बार बात हुई थी। तब से परिजन दिल्ली में विदेश मंत्रालय का चक्कर भी कई बार लगा चुके हैं।
 
गौरतलब है कि चैनल ने 39 भारतीयों की हत्या की आशंका जताई है। यह दावा दो बांग्लादेशी नागरिकों शफी और हसन के इंटरव्यू पर आधारित है, जिनसे कुर्दिस्तान की राजधानी इरबिल में चैनल ने बातचीत की।
 
शफी और हसन के मुताबिक, आईएसआईएस के चंगुल से बचकर निकले हरजीत ने उन्हें बताया कि उसने अपने साथियों की हत्या होते देखी। शफी ने बताया कि वे मोसुल से बगदाद की यात्रा पर थे, जब आईएसआईएस के आतंकियों ने उन्हें अगवा कर लिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi