Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईएसआई ने की थी कंधार विमान अपहरणकर्ताओं की मदद- डोभाल

हमें फॉलो करें आईएसआई ने की थी कंधार विमान अपहरणकर्ताओं की मदद- डोभाल
नई दिल्ली , रविवार, 15 जनवरी 2017 (11:48 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने एक सनसनखेज खुलासा करते हुए कहा कि इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या IC-814 को साल 1999 में हाईजैक करने वाले आतंकियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईएस ने पूरा समर्थन दिया था। उन्होंने कहा कि आईएसआई के समर्थन की वजह से ही बंधक संकट काफी लंबे समय तक चला था।
 
इस बात का खुलासा न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स के पूर्व इंडिया ब्‍यूरो चीफ मायरा मैकडॉनल्‍ड की किताब 'डिफीट इज ऐन ऑर्फन: हाउ पाकिस्‍तान लॉस्‍ट द ग्रेट साउथ एशियन वॉर' में हुआ है। इस किताब में मायरा मैकडॉनल्‍ड के अजित डोभाल से बातचीत के कुछ हिस्से हैं।
 
अंग्रेजी अखबर टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के  मुताबिक, डोभाल का कहना था कि तालिबान अपहरणकर्ताओं को अगर आईएसआई का समर्थन नहीं मिला होता तो वह इस बंधक संकट को जल्द खत्म कर देते। भारत द्वारा कुख्यात आतंकी मौलाना मसूद अजहर, अहमद उमर सईद शेख और मुस्ताक जरगार को रिहा करने के बाद ही यह संकट खत्म हुआ था। 
 
अपहरणकर्ताओं के साथ समझौता करने वाली टीम जब कंधार पहुंची तो उन्होंने देखा कि विमान के पास बहुत से तालिबानी आतंकी थे और उनके पास हथियार थे। इस टीम में अजित डोभाल भी शामिल थे। डोभाल ने बताया कि आईएसआई के दो लोग अपहृत विमान के पास खड़े थे और वह जल्द ही हमारे पास आ गए। उनमें से एक लेफ्टिनेंट कर्नल और दूसरा मेजर रैंक का अधिकारी था।
 
उन्होंने बताया कि कंधार विमान हाईजैक के दौरान चीजें तब और ज्यादा खराब हो गई जब भारतीय अधिकारियों को पता चला कि आतंकी सीधा आईएसआई के साथ सीधे बात कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबंदी पर मोदी सरकार और विपक्ष में किसका पलड़ा भारी...