Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इसरो ने बनाया ऐप, बताएगा कहां लगाएं सौर संयंत्र

हमें फॉलो करें इसरो ने बनाया ऐप, बताएगा कहां लगाएं सौर संयंत्र
, मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (01:22 IST)
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है जो यह बताएगा कि किस जगह पर सौर ऊर्जा की संभावना ज्यादा है ताकि सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए उचित स्थान का चयन आसान हो सके।
 
इसरो ने बताया कि इसके लिए भूस्थैतिक उपग्रहों से मिली सूचनाओं एवं आंकड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा। एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर काम करने वाला यह ऐप इसरो के अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लिकेशन सेंटर द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की पहल पर विकसित किया गया है। उसने बताया कि यह सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए स्थलों के चयन में काफी कारगर है।
 
एप किसी स्थान पर मासिक/ वार्षिक सौर ऊर्जा क्षमता किलोवाट ऑवर प्रति वर्ग मीटर में तथा किसी स्थान विशेष का न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान बताएगा। साथ ही यह उपग्रह से भेजी गई तस्वीरों पर उस स्थान की स्थिति, उसका उन्नयन कोण तथा साल के दौरान विभिन्न समय में वहां दिन की लंबाई की जानकारी भी देगा। एप यह भी बताएगा कि सौर पैनलों को किस कोण पर लगाना सबसे अच्छा होगा।
 
इसके लिए भूस्थैतिक उपग्रहों कल्पना-1, इनसेट-3डी और इनसेट-3डीआर के आंकड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐप के इस्तेमाल के लिए इंटरनेट कनेक्शन जरूरी होगा। इसकी रिपोर्ट हालांकि पीडीएफ के रूप में सुरक्षित रखकर बाद में भी उसका विश्लेषण किया जा सकता है। ऐप डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटवीईडीएएसडॉटएसएसीडॉटजीओवीडॉटइन से डाउनलोड किया जा सकता है। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मोदी ने की सुकमा हमले की निंदा