Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सत्ता के लिए 'जनता परिवार' का 'महाधरना'

हमें फॉलो करें सत्ता के लिए 'जनता परिवार' का 'महाधरना'
, सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (08:17 IST)
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ एकजुट हुए धुर विरोधी गुट के पांच दलों का समूह 'जनता परिवार' सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देंगे। सत्ता के लिए एकजुट हुए सभी दल जमा काला धन लाने की ‘नाकामी’ और किसानों के मुद्दे तथा बढ़ती बेरोजगारी और कथित यू-टर्न के खिलाफ मोदी सरकार को घेरेंगे।
सत्ता के लिए एकजुट हुए इन राजनितिक दलों का आरोप है कि सरकार बंटवारे की राजनीति कर रही है, जिसके खिलाफ 'जनता परिवार' एकजुट होकर प्रदर्शन करेगा। इस प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी, जेडीयू, आरजेडी, जेडीएस और आईएनएलडी शामिल होंगे।
 
जंतर-मंतर पर अपने प्रदर्शन के दौरान ये नेता काले धन का मुद्दा उठाएंगे। एनडीए सरकार द्वारा काले धन को वापस लाने और युवाओं को रोजगार देने जैसे वादे पर भी 'महाधरना' पर सवाल उठाए जाएंगे।
 
जंतर-मंतर पर होने वाले इस 'महाधरना' में एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, जेडीयू के शरद यादव और नीतीश कुमार, लालू यादव, एचडी देवगौड़ा, आईएनएलडी के दुष्यंत चौटाला औक एसजेपी के कमल मोरार्का शामिल होंगे।
 
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में मुलायम सिंह ने इन सभी नेताओं को अपने घर लंच पर भी बुलाया था।
 
आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह के पोते और लोकसभा सदस्य तेज प्रताप यादव से तय हुई है, जिसके बाद इन दोनों पार्टियों का गठबंधन और ज्यादा मजबूत माना जा रहा है। 
  
गौरतलब है कि लालू ने कुछ दिनों पहले कहा था कि अब यह एक स्थाई गठबंधन है। हम पिछले काफी समय से एक साथ नहीं हो पाए थे, लेकिन अब हम साथ हैं।' (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi