Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीतीश को केजरीवाल का समर्थन, आप नेता नाराज

हमें फॉलो करें नीतीश को केजरीवाल का समर्थन, आप नेता नाराज
नई दिल्ली , बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (15:43 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने बिहार के समकक्ष नीतीश कुमार को आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के निर्णय से प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता खुश नहीं बताए जा रहे हैं। इनमें से कुछ पार्टी छोड़ने का भी विचार कर रहे हैं।
 
राज्य में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पूरी तरह से संवाद के अभाव की शिकायत की और यहां तक आरोप लगाया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्च ने नीतीश कुमार को समर्थन देने की घोषणा करने से पहले उन्हें विश्वास में नहीं लिया।
 
उल्लेखनीय है कि बिहार में जदयू, लालू प्रसाद की राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
 
नीतीश कुमार सरकार में मंत्री रहीं और लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रीपद छोड़कर आप में शामिल हुईं परवीन अमानुल्ला ने कहा कि केजरीवाल को साझा न्यूनतम कार्यक्रम के आधार पर जदयू का समर्थन करना चाहिए था, आंखे बंद करके नहीं।
 
उन्होंने कहा, 'जब केजरीवाल ने एकतरफा ढंग से नीतीश कुमार का समर्थन करने की पेशकश की तब हम पूरी तरह से सकते में आ गए। दिल्ली में बैठे लोगों ने निर्णय करने से पहले उसमें बिहार के लोगों को शामिल नहीं किया।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi