Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किरण ने दिया केजरीवाल पर‍ विवादित बयान

हमें फॉलो करें किरण ने दिया केजरीवाल पर‍ विवादित बयान
, सोमवार, 26 जनवरी 2015 (16:20 IST)
नई दिल्ली। पूरा देश आज 66वां गणतंत्र दिवस मना रहा, लेकिन इसके साथ ही राजनीति भी शुरू हो गई है। दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री की उम्मीदवार किरण बेदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अरविंद केजरीवाल पर विवादित बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है, तो आम आदमी पार्टी ने भाजपा की दिल्ली चुनाव में सीएम उम्मीदवार किरण बेदी को लेकर सवाल उठाए हैं।

बेदी से केजरीवाल को नहीं बुलाए जाने संबंधी पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि अरविंद केजरीवाल भाजपा में आ जाते तो उन्हें भी बुलाया जाता। बाद में किरण ने अपने बयान को बदलते हुए कहा कि इन्वटेशन जबरदस्ती हासिल नहीं किया जाता। मैं पार्टी की मेंबर हूं इसलिए मुझे दिया गया। किरण ने कहा कि इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। आमंत्रण किसे देना है और किसे नहीं यह सरकार का मुद्दा है।

दूसरी ओर आप ने किरण बेदी को परेड के दौरान बैठने की जगह को लेकर सवाल उठाए। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा की सीएम पद की उम्मीदवार किरण बेदी को परेड के वक्त सबसे पहले लेन में बैठने की जगह दी गई। यही नहीं कैमरों का फोकस भी किरण बेदी पर ही था। योगेंद्र ने इसे डर्टी पॉलिटिक्स बताया है।

वहीं किरण बेदी ने इसे लेकर आप पर पलटवार किया है। सीएनएन आईबीएन से बातचीत में किरण ने कहा कि केजरीवाल को अब तो बचपना छोड़ देना चाहिए। आमंत्रण मांगा नहीं जाता बल्कि दिया जाता है। पहले वह शिकायत कर रहे थे कि मुझे बुलाया क्यों गया, अब कह रहे हैं कि मुझे आगे क्यों बिठाया।

किरण ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। कैमरा किस पर फोकस करे ये कैमरामैन की मर्जी है और मैं किस सीट पर बैठूं ये मेरी मर्जी है। दिल्ली की जनता को नासमझ लोगों से बचने की जरूरत है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi