Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुलभूषण पर ताजा जानकारी, क्या है सरकार का रुख...

हमें फॉलो करें कुलभूषण पर ताजा जानकारी, क्या है सरकार का रुख...
, गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (15:19 IST)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने गुरुवार को कुलभूषण जाधव पर एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा... 

* अंतरराष्ट्रीय नियम है काउंसलर एक्सेस। भारत का पाकिस्तान का साथ ऐसा समझौता है। ऐसे में कुलभूषण से न मिलने देना इस नियम का खुला उल्लंघन है। 
* हम कुलभूषण को लाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहे हैं। 
* हमारा अगला कदम क्या होगा, यह बताना फिलहाल मुश्किल। 
* पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी हबीब के बारे में कोई जानकारी नहीं। 
* कोई भी तथाकथित जासूस अपनी जेब में भारतीय पासपोर्ट रखकर नहीं जाएगा। पाकिस्तान के आरोप दुर्भाग्यपूर्ण हैं। 
* कुलभूषण मामला अंतरराष्ट्रीय संबंधों की मूलभूत भावनाओं के खिलाफ। 
* पूरे भारत की भावनाएं कुलभूषण के साथ जुड़ी हुई हैं। 
* सरकार कुलभूषण जाधव को न्याय दिलाने के लिए जो भी संभव होगा, करेगी। 
* इस संबंध में किससे बात की जाएगी, अभी यह कहना मुश्किल है। 
* कुलभूषण जाधव पर जो आरोप लगाए गए हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। 
* इस मामले में हमने ईरान सरकार को पिछले साल जानकारी दी थी।
* काउंसलर नहीं होने से उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं। 
* जो सूचना है उसे सबूत नहीं माना जा सकता।
* कुलभूषण पर ये दोनों बातें पहले ही बता दी थी। 
* उन्हें अगवा कर पाकिस्तान ले जाया गया था। 
* पाकिस्तान ने नहीं बताया कि कुलभूषण कहां है और किस हाल में हैं। 
* 13 बार जाधव से मिलने के लिए अनुरोध किया गया। 
* पाकिस्तान के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं। 
* पाकिस्तान में जो कानूनी प्रक्रिया चलाई गई उसमें कोई पारदर्शिता नहीं 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आप ने हार का ठीकरा जरनैल के सिर पर फोड़ा