Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईडी ने मांगा ललित मोदी का वारंट

हमें फॉलो करें ईडी ने मांगा ललित मोदी का वारंट
नई दिल्ली , मंगलवार, 4 अगस्त 2015 (17:45 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने आईपीएल के पहले प्रमुख ललित कुमार मोदी के खिलाफ धनशोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत जांच शुरू की है और ललित के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने के लिए पीएमएलए की विशेष अदालत से अनुरोध किया है। 
जेटली ने नाजनीन फारुख के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन निवारण कानून, 2002 के प्रावधानों के तहत जांच शुरू की है। 
 
उन्होंने कहा, निदेशालय ने जांच में सहयोग करने के लिए ललित कुमार मोदी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के मद्देनजर समन जारी किए हैं। जेटली ने हालांकि कहा कि समनों का अनुपालन अभी नहीं हुआ है। इसके फलरूवरूप प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें उपस्थित होने के लिए बाध्य करने की खातिर गैर-जमानती वारंट जारी करने के लिए पीएमएलए की विशेष अदालत से अनुरोध किया है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi