Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमित शाह को महंगा पड़ा लालू यादव को 'चारा चोर' कहना...

हमें फॉलो करें अमित शाह को महंगा पड़ा लालू यादव को 'चारा चोर' कहना...
पटना-बेगूसराय , मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 (22:16 IST)
पटना-बेगूसराय। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को 'चारा चोर' कहने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी आर. लक्ष्मणन ने बताया कि शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, क्योंकि पाया गया है कि लालू प्रसाद पर 'चारा चोर' की उनकी टिप्पणी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।
 
उन्होंने कहा कि शाह पर कल प्राथमिकी संख्या 389(15) दर्ज की गई जो जनप्रतिनिधित्व कानून और भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई है।
 
बेगूसराय जिले के सिंघौल में 30 सितम्बर को भजापा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने प्रसाद को 'चारा चोर' कहा था।
 
राजद प्रमुख पर हमला करते हुए उन्होंने कहा था कि बिहार कभी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर के लिए जाना जाता था, वह दुर्भाग्य से आज 'चारा चोर' के लिए जाना जाता है।
 
बेगूसराय से पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार के हवाले से खबर दी गई है कि मैथानी विधानसभा क्षेत्र के मजिस्ट्रेट भागीरथ प्रसाद की रिपोर्ट के आधार पर शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
शाह पर भादंसं की धारा 171(जी) और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। धारा 171(जी) चुनाव के सिलसिले में गलत बयानबाजी और धारा 188 लोक सेवक द्वारा लागू किए गए आदेश का उल्लंघन करने से संबंधित है।
 
लालू यादव के खिलाफ शिकायती मुकदमा दर्ज..पढ़ें अगले पेज पर... 
webdunia

बीफ़ वाली टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मंगलवार को पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में एक शिकायती मुकदमा दाखिल किया गया है।
 
यह शिकायती मुकदमा पूर्व विधान पार्षद एवं अधिवक्ता रमेश प्रसाद सिंह ने पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश की अदालत में भारतीय दंड विधान की धारा 295 ए के आरोपों के तहत दाखिल किया है। मामले की सुनवाई सात अक्टूबर को होगी। 
 
दाखिल मुकदमें के अनुसार कथित रूप से श्री यादव की टिप्पणी ‘हिन्दू भी बीफ खाते हैं’ को हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने वाला बताया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi