Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीतीश के खिलाफ टिप्पणी पर बरसे लालू यादव

हमें फॉलो करें नीतीश के खिलाफ टिप्पणी पर बरसे लालू यादव
पटना , सोमवार, 29 जून 2015 (17:33 IST)
पटना। राजग के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण  कुमार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ गत 27 जून को की गई कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर  राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने राजग में फॉसिस्ट तत्वों का जमावड़ा होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को  कहा कि वे दूसरे पर ‘जंगलराज’ का आरोप लगाते हैं और स्वयं ‘छाती तोड़ने’ की बात करते हैं।
 
दिल्ली रवाना होने के पूर्व सोमवार को फोन पर लालू ने कहा कि भाजपा के प्रदेश कार्यालय में गत 27 जून को आयोजित राजग के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अरुण कुमार ने नीतीश कुमार की ‘छाती  तोड़ने’ की बात कही थी तब वहां मौजूद राजग के अन्य घटक दलों (भाजपा एवं लोजपा) के नेताओं ने  कोई आपत्ति नहीं जताई जिससे यह स्पष्ट है कि अरुण ने उनकी सहमति से ही कथित अभद्र भाषा का  प्रयोग किया।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा और उसके घटक दल लोजपा और रालोसपा बिहार में राजद के पिछले 15  सालों के शासनकाल के ‘जंगलराज’ होने का आरोप लगाते रहे हैं।
 
लालू ने अरुण की कथित टिप्पणी और आगामी सितंबर-अक्टूबर महीने में संभावित बिहार विधानसभा  चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि सत्ता में आने का सपना देख रहे राजग के लोगों ने अभी से  अपना चरित्र दिखाना शुरू कर दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi