Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लांस नायक हनुमंथप्पा बेहोश, हालत गंभीर

हमें फॉलो करें लांस नायक हनुमंथप्पा बेहोश, हालत गंभीर
नई दिल्ली , मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016 (20:32 IST)
नई दिल्ली। लांस नायक हनुमंथप्पा कोप्पड़ बेहोश हैं और उनकी हालत बेहद गंभीर है। सियाचिन ग्लेशियर से विमान के जरिए यहां लाए जाने के बाद आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल ने यह बात कही।
हनुमंथप्पा छह दिनों तक बर्फ के नीचे दबे रहने के बाद चमत्कारिक तरीके से जीवित पाए गए हैं। अस्पताल द्वारा जारी एक चिकित्सा बुलेटिन में बताया गया कि सौभाग्य से उन्हें ठंड में रहने से संबंधित तुषार दंश या हड्डी में चोट नहीं है।
 
बुलेटिन में कहा गया है, उनकी बेहोशी की हालत के मद्देनजर उनकी श्वांस नली और फेफड़े की रक्षा के लिए उन्हें कृत्रिम जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और शरीर को फिर से गर्म करने और शरीर के ठंडे पड़ चुके हिस्सों में रक्त का प्रवाह स्थापित करने की वजह से पैदा हुई जटिलताओं के कारण अगले 24 से 48 घंटे काफी कठिन रहने का अनुमान है। 
 
सैनिक को पहले अधिकारियों ने मृत घोषित कर दिया था लेकिन वे सोमवार को सचेत लेकिन नींद से भरे हुए पाए गए थे। उन्हें बचाव अभियान के दौरान पाया गया था। बुलेटिन में कहा गया है, वे फिलहाल बेहोश हैं और निम्न रक्तचाप के साथ अब भी सदमे में हैं। उन्हें निमोनिया है और उनकी जांच में पता चला है कि उनका जिगर और गुर्दा सामान्य रूप से कार्य नहीं कर रहा है। 
 
बुलेटिन में कहा गया है, उनका शरीर गंभीर रूप से निर्जलीकरण, हाइपोथर्मिक, हाइपोक्सिक, हाइपोग्लाइसेमिक और सदमे से ग्रस्त है। उन्हें तत्काल घटनास्थल पर चिकित्सकों ने पुनर्जीवित किया। चिकित्सक पिछले पांच दिनों से किसी जीवित बचने वाले व्यक्ति की उम्मीद में वहां मौजूद थे। 
 
कोप्पड़ को हेलीकॉप्टर से मंगलवार को घटनास्थल से एक चिकित्सा विशेषज्ञ के साथ सियाचिन आधार शिविर लाया गया। वहां से उन्हें वायुसेना ठिकाने पर ले जाया गया। उसके बाद उन्हें वायुसेना के एक विमान में दिल्ली लाया गया। उनके साथ बल का एक गंभीर स्थिति देखभाल विशेषज्ञ और आधार शिविर से एक चिकित्सा विशेषज्ञ था। 
 
कोप्पड़ का इंटेनसिविस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, नेफरोलॉजिस्ट, इंडोक्राइनोलॉजिस्ट और सर्जनों का एक दल उपचार कर रहा है। उन्हें तरल पदार्थ, दवाएं और एंटीबायोटिक दिया जा रहा है ताकि उनका रक्तचाप बढ़ाया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग आज उन्हें देखने के लिए अस्पताल गए।
 
मोदी ने कोप्पड़ को असाधारण सैनिक बताते हुए कहा कि उनकी सहनशक्ति और जिजीविषा को शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता। मोदी ने कहा, हम सब उनके स्वस्थ होने की उम्मीद और प्रार्थना कर रहे हैं। 
 
सुहाग ने जांबाज सैनिक की उसकी अदम्य मानसिक कठोरता और प्रकृति के कठोर तत्वों के आगे उसके हार न मानने वाली भावना की सराहना की। उन्होंने सेना के सभी कर्मियों की तरफ से उनके शीघ्र और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi