Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिवाली पर होगी लैपटॉप और आईपैड की पूजा

हमें फॉलो करें दिवाली पर होगी लैपटॉप और आईपैड की पूजा
नई दिल्ली , बुधवार, 22 अक्टूबर 2014 (19:10 IST)
नई दिल्ली। दिवाली के दिन व्यापारी अपने कारोबार की उन्नति के लिए लक्ष्मी, गणेश की पूजा करने के साथ-साथ अब लैपटॉप और आईपैड की भी पूजा करेंगे। व्यापारी अब नए बही-खाते नहीं खोलते बल्कि कम्प्यूटर पर ही उनके खातों का हिसाब होता इसलिए उसी में स्वस्तिक का चिह्न बनाकर पूजा की जाने लगी है।
 
ऑनलाइन कारोबार से मिल रही चुनौती के बीच अब आम व्यापारी भी कम्प्यूटर और इंटरनेट जैसे आधुनिक आईटी उपकरणों का इस्तेमाल करने लगा है। सौदे लिखने और बही का हिसाब अब खाता खतौनी में नहीं बल्कि कम्प्यूटर नेटवर्क के जरिए होता है।
 
व्यापारियों के प्रमुख संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारी लक्ष्मी गणेश के साथ कम्प्यूटर, लैपटॉप और आईपैड की भी पूजा करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि हमने देशभर में व्यापारियों से कहा है कि वे ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों से मिल रही चुनौती से निपटने के लिए खुद भी आधुनिक प्रौद्योगिकी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।
 
आमतौर पर दिवाली पर व्यापारी अपने पुराने बही-खातों के स्थान पर नई किताबें खोलते हैं और उसमें स्वस्तिक का चिह्न लगाकर नए शक् संवत वर्ष का पहला सौदा लिखकर पूजा की जाती रही है। 
 
हालांकि, आधुनिक प्रौद्योगिकी के बावजूद व्यापारियों का कहना है कि लक्ष्मी-गणेश पूजा के साथ ही बहुत से दुकानदार दिवाली के दिन हवन भी कराते हैं। कन्फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेंड्स एसोसिएशन के महासचिव देवराज बवेजा ने भी कहा कि निश्चित रूप से आज दिवाली पूजन आधुनिक हो गया है। 
 
उन्होंने कहा कि व्यापारी अपना हिसाब-किताब जिस भी रूप में रखते हों... मसलन किताब या कम्प्यूटर पूजा उसी की होती है। आज ज्यादातर बड़े व्यापारी कम्प्यूटरों में ही हिसाब-किताब रखते हैं। ऐसे में दिवाली पूजन में वे कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि की भी पूजा करते हैं।
 
इस बार की दिवाली पर व्यापारी नए शक संवत वर्ष 2071 के लिए दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक पूजन करेंगे। व्यापारियों का कहना है कि दिवाली पर आमतौर पर वे शाम 5 बजे तक दुकान बंद कर देते हैं।
 
खंडेलवाल ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग ने व्यापारियों को काफी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि खुदरा दुकानदार और व्यापारी भी आधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाएं। दिवाली एक ऐसा पर्व है, जो व्यापारियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। यही वजह है कि हमने व्यापारियों से दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश के साथ प्रौद्योगिकी के उपकरणों मसलन कम्प्यूटर, लैपटॉप, आईपैड, मोबाइल आदि की भी पूजा करने को कहा है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi