Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

16वीं लोकसभा में नहीं होगा विपक्ष का नेता...

हमें फॉलो करें 16वीं लोकसभा में नहीं होगा विपक्ष का नेता...
नई दिल्ली , बुधवार, 20 अगस्त 2014 (08:49 IST)
FILE
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस को करारा झटका देते हुए फैसला किया है कि सदन में नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं दिया जा सकता। लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस यह पद मांग रही थी।

सूत्रों के मुताबिक, महाजन ने अपने फैसले में कहा है कि नियम के मुताबिक विपक्षी पार्टी के पास नेता विपक्ष का पद हासिल करने के लिए सदन की सदस्य संख्या का कम-से-कम 10 प्रतिशत संख्याबल होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि अटॉनी जनरलमुकुल रोहतगी ने भी इस मामले पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा था कि कांग्रेस को नेता विपक्ष का पद नहीं दिया जा सकता।

इस नियम के मुताबिक, लोकसभा में नेता विपक्ष के पद पर दावा करने के लिए किसी राजनीतिक दल के पास 55 सांसद होना चाहिए। वर्तमान लोकसभा में दूसरे सबसे बड़े दल कांग्रेस के सदस्यों की संख्या मात्र 44 है। कांग्रेस ने चुनाव पूर्व गठबंधन यूपीए के पास 56 सदस्य होने के आधार पर नेता विपक्ष के पद का दावा भी किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi