Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नियंत्रण रेखा पर बढ़ाई सैनिकों की तैनाती

हमें फॉलो करें नियंत्रण रेखा पर बढ़ाई सैनिकों की तैनाती
जम्मू , सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (20:16 IST)
जम्मू। बर्फ पिघलनी शुरू होने के साथ ही सीमा पार से किए जाने वाले घुसपैठ के प्रयासों को रोकने के लिए नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है। यह जानकारी सेना के एक शीर्ष कमांडर ने दी है।
उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-एन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा ने संवाददाताओं को बताया कि हम नियंत्रण रेखा पर सीमापार से होने वाले घुसपैठ के प्रयासों को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चूंकि बर्फ पिघलनी शुरू हो चुकी है, सैनिकों को चौकन्ना कर दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है और बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई बाड़ की मरम्मत की जा रही है। सेना के कमांडर यहां एक समारोह में मौजूद थे और संभावित घुसपैठ से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे। यह समारोह उत्तरी रेलवे (जम्मू) के मंडलीय यातायात प्रबंधक रामनाथ मीणा को उनकी समर्पित एवं पेशेवर सेवा के लिए सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था।
 
लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ थोड़ी मुश्किल है लेकिन बाढ़ के कारण अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी बाड़ कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकियों को लाभ होता है।
 
उन्होंने कहा कि हमने सख्ती और द्विस्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की है। पुलिस भी वहां है। बीएसएफ ने घुसपैठ से निपटने के लिए अपनी रणनीति मजबूत की है। जब उनसे पूछा गया कि क्या गर्मियों में कश्मीर में किसी तरह की अशांति का डर है, तो उन्होंने कहा कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। अमरनाथ यात्रा से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi