Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

हमें फॉलो करें एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
, गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (22:05 IST)
जम्मू-कश्मीर के तंगधार, अखनूर सेक्टर और मेंढर में सेना की पोस्ट पर आतंकी हमला हुआ है। टीवी चैनल 'आज तक' के मुताबिक, आतंकी हमले के पीछे पाकिस्‍तानी सेना हो सकती है। मोर्टार से यह हमला किया गया।खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी हमले में भारतीय सेना के 5 जवान घायल हुए हैं। भारतीय चौकियों पर हमले की जानकारी डीजी बीएसएफ ने एनएस डोभाल को दी।  

बीएसएफ ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिसमें एक पाकिस्‍तानी सैनिक ढेर हो गया। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के गांव में आग लगी है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान रेंजर्स ने आसपास के गांवों को खाली करा लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, सेनाध्‍यक्ष ने रक्षामंत्री और एनएसए अजित डोभाल को हालात की जानकारी दी। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्‍तान को बड़ा नुकसान हुआ है
पाकिस्तान रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्वीट किया है कि एलओसी पर तनाव बढ़ा है। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तानी सैनिक एलओसी के काफी करीब आ गए हैं। पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक को तलब किया गया है।  

इससे पहले पाकिस्तान ने फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सुबह से जम्मू क्षेत्र में सीमा पर 50 से अधिक चौकियों पर गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया और आठ नागरिक घायल हो गए। 
 
यहां प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, बीएसएफ की जवाबी गोलीबारी में पाकिस्तान के एक रेंजर के मारे जाने की भी रिपोर्ट है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान शाम 6 बजकर 20 मिनट से मोर्टार और छोटे हथियारों का इस्तेमाल करके कठुआ के हीरानगर सेक्टर के अग्रिम गांवों में गोलीबारी कर रहा है। साम्बा सेक्टर के खोवरा, मंगू चाक, चाक दुल्मा, काटूआ चौकियों पर भी सीमा पार से गोलीबारी की गई है।  (वार्ता/ एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी ने की आईएएस अधिकारियों से यह अपील...