Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आएंगे अच्छे दिन, EPFO धारकों के लिए सस्ते घर!

हमें फॉलो करें आएंगे अच्छे दिन, EPFO धारकों के लिए सस्ते घर!
नई दिल्ली। , सोमवार, 23 मई 2016 (12:07 IST)
लगता है खुद का मकान पाने का सपना देखने वाले लोगों के अच्छे दिन अब आने वाले हैं। केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 2025 तक हर नागरिक को घर की मुहिम में जुटी हुई है। सरकार की इस कोशिश का असर ईपीएफओ पर दिखाई देने लगा है। सेवानिवृत्ति कोष निकाय (ईपीएफओ) अपने पांच करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं के लिए एक सस्ती आवासीय योजना लाने पर काम कर रहा है। इसके तहत आपको घर खरीदने के लिए अपने पीएफ खाते में जमा राशि के आधार पर सस्ते दरों में होम लोन मिलेगा।
जानकारी मिली है कि ईपीएफओ अपने उपभोक्ताओं को सस्ते आवास देने के एक प्रस्ताव पर काम कर रहा है जिसे अगले महीने किसी समय विचार-विमर्श के लिए इसके ट्रस्टियों के सामने पेश किए जाने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईपीएफओ की योजना है कि उसके 5 करोड़ खाता धारक इस योजना का लाभ लेकर अपने खुद के घर का सपना सच कर सकेंगे।
जानिए कैसे सच होगा घर का सपना... आगे...  

कैसे संभव होगा: दरअसल इस महीने की शुरूआत में श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने एक सवाल के जवाब में लोकसभा में कहा था कि सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के उपभोक्ताओं को सस्ती आवास योजना उपलब्ध कराने की संभावनाओं पर काम कर रही है। पिछले साल 16 सितंबर को हुई ईपीएफओ के न्यासियों की बैठक में भी इस मुद्दे पर विचार किया गया था।
 
समिति की तैयार योजना के तहत आप घर खरीदने के लिए अपने पीएफ खाते से एकमुश्त धन ले सकेंगे जिसका भुगतान आपको बतौर ईएमआई अपने पीएफ अकाउंट में ही करना होगा। इसके लिए सरकार खरीददार, बैंक या हाउसिंग एजेंसी और ईपीएफओ के बीच तीन स्तरीय समझौता कराएगी। इस योजना का उद्देश्य उन कम आय वर्ग के लिए घर खरीदने का इंतजाम करना होगा जो अपने कार्य के दौरान पूरी जिंदगी घर नहीं खरीद पाते।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बारहवीं में दिल्ली में दूसरे स्थान पर रहीं आरुषि