Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैगी के बाद अब टॉप रेमन नूडल्स बाजार से हटा

हमें फॉलो करें मैगी के बाद अब टॉप रेमन नूडल्स बाजार से हटा
, मंगलवार, 30 जून 2015 (12:48 IST)
मैगी विवाद का असर अब भारत में चौतरफा देखने को मिल रहा है। मैगी के बाद अब इंडो निसिन ने अपने इंस्टेंट नूडल ब्रांड टॉप रेमन को बाजार से हटाने की घोषणा की है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण यानि एफएसएसएआई ने इस बारे में आदेश दिया था।
इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने नॉर इंस्टैंट नूडल्स ब्रांड को बाजार से वापस ले लिया था। मैगी में सीसे की मात्रा तय सीमा से अधिक व स्वाद बढ़ाने वाले मोनोसोडियम ग्लूटामेट यानि एमएसजी पाए जाने के बाद एफएसएसएआई ने बीते आठ जून को उत्पादों की सुरक्षा पर परामर्श जारी किया था। साथ ही सभी इंस्टेंट नूडल्स ब्रांड का परीक्षण किया गया था।
 
इंडो निसिन फूड्स के प्रबंध निदेशक गौतम शर्मा ने बयान में कहा, उस समय हमने एफएसएसएआई से स्पष्टीकरण चाहा था, क्योंकि टॉप रेमन की मंजूरी नियामक के पास लंबित थी।
उन्होंने उत्पाद को मंजूरी तक इसे बाजार से हटाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस खंड में सुरक्षा संबंधी चिंता सामने आने के बाद से टॉप रेमन की गहनता से जांच की गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi