Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरेन्द्र मोदी ने किया मेक इन इंडिया सप्ताह का उद्‍घाटन

हमें फॉलो करें नरेन्द्र मोदी ने किया मेक इन इंडिया सप्ताह का उद्‍घाटन
मुंबई , शनिवार, 13 फ़रवरी 2016 (20:12 IST)
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विनिर्माण क्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े सम्मेलन ‘मेक इन इंडिया (एमआईआई)’सप्ताह का शनिवार को यहां उद्घाटन किया। इस अवसर पर कई देशों के शीर्ष राजनेता, उद्योग जगत के प्रमुख और विदेशी शिष्टमंडल उपस्थित थे।
सम्मेलन का उद्देश्य देश के विनिर्माण क्षेत्र में निवेश आकर्षित करना और विभिन्न क्षेत्रों में भारत की सफलता को प्रदर्शित करना है। यह आयोजन यहां मध्य मुंबई में खासतौर पर तैयार बीकेसी व्यावसायिक केन्द्र में किया गया है।
 
फिनलैंड और स्वीडन के प्रधानमंत्री और पौलेंड के उप प्रधानमंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मेक इन इंडिया सप्ताह का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने स्वीडन और फिनलैंड के प्रधानमंत्रियों तथा मंत्रियों के साथ समूचे सम्मेलन परिसर का दौरा किया।
 
मेक इन इंडिया सप्ताह का उद्घाटन कार्यक्रम मीडिया की पहुंच से बाहर रहा। मीडियाकर्मियों को इसके लिए पास जारी किए जाने के बावजूद उद्घाटन सत्र के दौरान समन्वय को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही। प्रधानमंत्री मोदी का शाम को एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi