Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर लापता

हमें फॉलो करें पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर लापता
, गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (15:00 IST)
भारत के बढ़ते दबाव के बीच पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर पाकिस्तान से लापता हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि वह अफगानिस्तान में छुपा हुआ है।
 
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के ज्यादातर आतंकी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, हालांकि मसूद अजहर उनमें शामिल नहीं है। अजहर की लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है, उसके अफगानिस्तान में छुपने की आशंका है।
 
बीते महीने एयरफोर्स स्टेशन में हुए आतंकी हमले और 80 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबूत सौंपते हुए कहा था कि हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है और इसका मास्टरमाइंड मसूद अजहर है।
 
पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले में 7 जवान शहीद हुए थे। भारत ने पाकिस्तान को इस बात के भी सबूत दिए थे कि हमले के पीछे मसूद अजहर और उसके कुछ रिश्तेदारों का हाथ है।
 
घटना के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन करके दोषियों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया था, लेकिन एक महीने से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
 
हालांकि पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया था कि अजहर को हिरासत में लिया गया है और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर छापा मारा गया है। लेकिन सरकार ने इसकी पुष्टि नहीं की थी।
 
मसूद अजहर के लापता होने संबंधी खबर का सीधा असर भारत पाक संबंधों पर पड़ सकता है और दोनों देशों के बीच होने वाली संभावित वार्ता में एक बार फिर खटाई में पड़ सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi