Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैनिकों को मिलेंगे इंटरसेप्ट न किए जा सकने वाले मोबाइल

हमें फॉलो करें सैनिकों को मिलेंगे इंटरसेप्ट न किए जा सकने वाले मोबाइल
, शुक्रवार, 11 मार्च 2016 (18:29 IST)
नई दिल्ली। सरकार जल्द ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सैनिकों को सुरक्षित मोबाइल फोन उपलब्ध कराएगी जिसे इंटरसेप्ट नहीं किया जा सकेगा।
गृह राज्यमंत्री हीराभाई पराथीभाई चौधरी ने शुक्रवार को यहां उद्योग संगठन एसोचैम के एक कार्यक्रम में कहा कि आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आज भी हमारे सैनिकों के पास मोबाइल फोन नहीं हैं। अल्पकालिक उपाय के तौर पर हम सीमावर्ती तथा नक्सल प्रभावित इलाकों में सैन्यकर्मियों को मोबाइल फोन देने की योजना बना रहे हैं ताकि वे 3जी के जरिए अपने परिवार के संपर्क में रह सकें।
 
एसोचैम के 8वें अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में चौधरी ने कहा कि ये मोबाइल फोन इंटरसेप्ट नहीं किए जा सकेंगे, क्योंकि ये टेलीफोन एक्सचेंज से जुड़े होंगे जिसे बटालियन जहां भी जाएगी अपने साथ लेकर जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि मैं हाल में ही एक अमेरिकी कंपनी के प्रतिनिधिमंडल से मिला था जिसका दावा है कि वह एक बक्से में समा सकने वाला ऐसा टेलीफोन एक्सचेंज उपलब्ध कराएगी जिससे सैन्यकर्मियों के लिए 1,000 सुरक्षित मोबाइल फोन कनेक्ट किए जा सकेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi