Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू-कश्मीर में नरेन्द्र मोदी...

हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर में नरेन्द्र मोदी...
जम्मू , शुक्रवार, 28 नवंबर 2014 (13:10 IST)
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और पुंछ में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी की रैली से जुड़ी हर जानकारी...
उधमपुर  में  मोदी  का  भाषण...
* यहां की जनता ने बुलेट का जवाब बैलेट से दिया है। 
* पहले चरण में हुई वोटिंग से आतंकवादी बौखला गए हैं, क्योंकि लोकतंत्र को नुकसान नहीं पहुंचाए हैं। 
* इसके लिए मैं जम्मू कश्मीर की जनता का अभिनंदन करता हूं। आपने बहुत बड़ा काम किया है। 
* मुझे विश्वास है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका मिलने जा रहा है। 
* मोदी ने कहा कि आज चारों ओर भारत की जय जयकार हो रही है।
* अमेरिका में भी हिन्दुस्तान, जापान में भी हिन्दुस्तान, ऑस्ट्रेलिया में भी हिन्दुस्तान, नेपाल में भी हिन्दुस्तान की जय जयकार हो रहा है। ये सब कुछ मोदी के कारण नहीं बल्कि आप जैसे 125 करोड़ देशवासियों की वजह से हो रहा है। 
* देशवासियों ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार दी है। 
* जब दूसरे देश का कोई नेता मोदी से हाथ मिलाता है तो उसे मोदी नहीं बल्कि 125 करोड़ हिन्दुस्तानी लोग दिखाई देते हैं। 
* बच्चों को शिक्षा मिले, मां बहनों को सम्मान मिले, बुजुर्गों को दवाई मिले, युवाओं को रोजगार मिले, इस दिशा में हम काम कर रहे हैं। 
* हम जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ाना चाहते हैं। हम नौजवानों के लिए रोजगार बढ़ाना चाहते हैं।
* विकास के बिना कोई चारा नहीं है। 
* आपके सपने हम पूरे करेंगे। 
* मैं गंगा की बड़ी बहन देविका के पास आया हूं।
* जम्मू कश्मीर के विकास के लिए आपका सहयोग चाहिए।
* नौजवानों को रोजगार चाहिए, वह बंगला गाड़ी नहीं मांगता।
* नौजवानों को रोजगार कैसे ज्यादा मिले, उस दिशा में हम काम कर रहे हैं। 
* हमें वर्दी वालों के सुख चैन की चिंता करनी चाहिए। जम्मू कश्मीर में ऐसी सरकार बनेगी, जो उनकी चिंता करेगी।
 
* यहां पर सड़क से लेकर संसद तक कांग्रेस का ही राज चलता था। तब राजीव गांधी ने कहा था कि एक रुपया निकलता है तो जरूरतमंद तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर 85 पैसे किसकी जेब में गए।
* जम्मू कश्मीर के जीवन में पहली बार आशा की किरण नजर आई है। अब लोगों में विश्वास दिखाई दे रहा है। 
* अब लोग चाहते हैं कि अब जम्मू कश्मीर को लूटने नहीं देंगे।
* मैं राजनीति करने के लिए या वोट बटोरने के लिए मेहनत नहीं कर रहा हूं। 
* जम्मू कश्मीर को केन्द्र से मदद मिलने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी, लेकिन यह पक्का किया जाएगा कि पैसा जाता कहा है। 
* यहां विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों ही मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं और मोदी इन दोनों के मार्ग में बाधा बन गया है। 
* जम्मू कश्मीर में 30 साल से कोई काम नहीं हुआ।
* जितनी बार आया विकास की योजना लेकर आया या आपके आंसू पोंछने आया।
* देश  का  कोई  प्रधानमंत्री  इतनी  बार  नही  आया। 
* जब से प्रधानमंत्री बना हूं, हर महीने जम्मू-कश्मीर आया।
* इतने कम समय में मुझे जितने लोगों के दर्शन का सौभाग्य मिला है उतना किसी भी प्रधानमंत्री को नहीं मिला होगा।
* हर तरफ माथे ही माथे नजर आ रहे हैं। 
* उधमपुर  पहुंचे मोदी,  पवन खजुरिया  के  पक्ष  में  प्रचार। 
* मोदी  की  रैली  में  भारी  भीड़। 
 
* मोदी की चुनावी रैलियों के मद्देनजर दोनों स्थानों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम।
* प्रधानमंत्री की रैलियों के पहले अरनिया सेक्टर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हो रही मुठभेड़ के मद्देनजर दोनों स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
* इस मुठभेड़ में अब तक तीन जवान शहीद हो गए हैं और चार अन्य नागरिक मारे ग हैं तथा तीन आतंकवादी ढेर हुए हैं। 
धमपुर में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास भटल ओपन ग्राउंड में मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। 
* इसी तरह पुंछ में भी रैलीस्थल को को पूरी तरह सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया है। 
* मोदी भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे जम्मू धमपुर बाईपास पर स्थित ग्राउंड  में तथा दोपहर बाद एक बजकर 45 मिनट पर पुंछ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
* मोदी की जम्मू कश्मीर में यह दूसरी चुनावी रैली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi