Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #ModiMurdersDemocracy

हमें फॉलो करें ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #ModiMurdersDemocracy
, शनिवार, 23 मई 2015 (12:38 IST)
गृह मंत्रालय के एलजी नजीब जंग के पक्ष में केजरीवाल सरकार के खिलाफ भेजी गई अधिसूचना के कुछ घंटों के बाद ही ट्विटर पर #ModiMurdersDemocracy ट्रेंड करने लगा है। गौरतलब हो कि नौकरशाहों के ट्रांसफर को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और एलजी नजीब जंग के बीच ठनी हुई है।
केजरीवाल ने हाल ही में मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि वह एलजी नजीब जंग के माध्यम से दिल्ली में सरकार चलाना चाहती है। केंद्र ने यह अधिसूचना शुक्रवार सुबह जारी की थी।
 
इसमें नजीब जंग की सिफारिश करते हुए लिखा था कि एलजी को किसी काम को करने के लिए मुख्यमंत्री से सुझाव लेने की कोई जरूरत नहीं है। 
 
इसकी वजह से माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर लोगों का गुस्सा उबाल ले रहा है। ट्विटर पर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्ट नौकरशाहों को बचाने का यह प्रजातंत्र को मार डालने वाला प्रयास बता रहे हैं। ट्विटर पर नजीब जंग के बाद मोदी सरकार पर भी हमले तेज हो गए हैं।   
webdunia
 
अरुण नांबियार लिखते हैं, अगर नरेंद्र मोदी गोडसे के भक्त ना होते, तो उन्हें गांधी जी के शब्द जरूर या होते, जिनमें उन्होंने कहा था आंख के बदले आंख फोड़ने से एक दिन पूरा संसार अंधा हो जाएगा। 
 
अरुण नांबियार लिखते हैं, क्या अभी भी कोई संशय बचा है कि देश में सब कुछ एक बेवकूफ के घमंड पर चलता है। बीजेपी तुम हार चुके हो..इसलिए अब बस करो।
webdunia
संजय झा लिखते हैं, नरेंद्र मोदी ने 2002 में सेक्युलरिज्म का कत्लेआम किया था। वैसा ही कुछ यहां हो रहा है। 
webdunia
आदर्श माहेश्वरी लिखते हैं, बीजेपी एक ऐसे बच्चे की तरह व्यवहार कर रही है जो मुहल्ले में क्रिकेट खेलते हुए अपने आउट होने पर अपना बैट और बॉल लेकर भाग जाता है।
webdunia
अंकित लाल लिखते हैं, 36 अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया और 152 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया, शायद यह भारतीय इतिहास की सबसे ईमानदार सरकार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi