Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विकास, शांति और सुधार के एजेंडे को आगे बढ़ाएगा ब्रिक्स : मोदी

हमें फॉलो करें विकास, शांति और सुधार के एजेंडे को आगे बढ़ाएगा ब्रिक्स : मोदी
नई दिल्ली , शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016 (14:32 IST)
नई दिल्ली। ब्रिक्स और बिम्सटेक शिखर सम्मेलनों से पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह क्षेत्र के लोगों की दीर्घकालिक समस्याओं के सामान्य हल ढूंढने और नई साझेदारियां स्थापित करने की उम्मीद कर रहे हैं।
 
गोवा में आयोजित होने जा रहे इन सम्मेलनों से इतर मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे हमारे लक्ष्यों के रास्ते में आने वाली बड़ी अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय चुनौतियों के समाधान के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
 
प्रधानमंत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि मैं आशान्वित हूं कि ब्रिक्स सम्मेलन ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग को मजबूत करेगा और विकास, शांति, स्थिरता एवं सुधार के हमारे साझा एजेंडे को आगे बढ़ाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि ब्रिक्स नव विकास बैंक और आकस्मिक विदेशी मुद्रा कोष व्यवस्था के सफल संचालन करने वाले ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) द्वारा गोवा में नई पहलें शुरू की जाएंगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात की जनता को बरगला रहे हैं केजरीवाल : नीतिन पटेल