Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी से मिले मुफ्ती मोहम्मद सईद

हमें फॉलो करें पीएम मोदी से मिले मुफ्ती मोहम्मद सईद
नई दिल्ली , शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015 (09:57 IST)
नई दिल्ली। रविवार को जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार का शपथ ग्रहण होने से पहले पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीडीपी-भाजपा की सरकार बनने पर मुफ्ती एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे।

मुलाकात के बाद मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू में रविवार को आयोजित मेरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री और मुफ्ती के बीच यह मुलाकात भाजपा और पीडीपी के बीच एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बनने के बाद हुई है, जो जम्मू-कश्मीर में इनके अभूतपूर्व गठबंधन की सरकार का आधार होगा।

गुरुवार शाम यहां पहुंचे सईद ने रविवार को शपथ लेने वाले मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की। सईद भी रविवार को शपथ ग्रहण करेंगे।

नई गठबंधन सरकार अभूतपूर्व है, जिसमें विधानसभा चुनावों में 25 सीटें हासिल करने वाली भाजपा इस संवेदनशील राज्य में सरकार का हिस्सा होगी।

शपथ ग्रहण समारोह जम्मू में होगा जहां राज्यपाल एन एन वोहरा सईद को शपथ दिलाएंगे। सईद नौ साल से भी ज्यादा समय बाद एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी वापसी करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi