Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छोटे व्यक्ति को बड़ा बनाना है-मोदी

हमें फॉलो करें छोटे व्यक्ति को बड़ा बनाना है-मोदी
, मंगलवार, 16 सितम्बर 2014 (16:21 IST)
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे नरेन्द्र मोदी ने लोगों को गुजराती में ही संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार को गुजरात पहुंच रहे हैं। उनके साथ विनिवेश समेत कई मुद्दों पर बात होगी। 
 
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि....
 
* बेशक, मैं दिल्ली चला गया, लेकिन गुजराती आज भी मेरे दिल में हैं। 
* मुझसे भी अच्छा काम कर रही है गुजरात सरकार।
* गुजरात न नरेन्द्र मोदी के भरोसे चलता है और न आनंदी बेन पटेल के। 
* राज्यों से भेदभाव नहीं किया जाएगा। 
पूर्ण बहुमत की सरकार देश के हित में।
* संघीय ढांचे को मजबूत बनाना होगा। 
* स्थिर सरकार का फायदा पूरे देश को।
* छोटे व्यक्ति को बड़ा बनाने की सोचता हूं। छोटा व्यक्ति बड़ा बनेगा तभी देश आगे बढ़ेगा। 
* बदले की भावना से देश का नुकसान हुआ है।
* टीम इंडिया पर हमारा जोर है।
* राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकारें बनें। 
* अब हर व्यक्ति का बैंक खाता खुलेगा।
चीन के राष्ट्रपति का गुजरात आना सम्मान की बात। 
* गुजरात की धरती पर भारत और चीन की बात काफी अहम।
* 125 करोड़ लोगों के साथ मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे। 
* अब दुनिया के राष्‍ट्राध्यक्ष देश के अलग-अलग शहरों में आएंगे।
* गुजरात की तरक्की का पूरा भरोसा।
* पुराने साथियों के सम्मान से ज्यादा खुशी होती है। आपके स्वागत ने मेरा दिल छू लिया है। 
* जनता का प्रेम मुझे नई शक्ति देता है। 
* गुजरात के 14 साल के अनुभव के कारण ही दिल्ली की सरकार चला रहा हूं।
* अपने काम और आपके सहयोग का संतोष है। 
* देश विविधताओं से भरा हुआ है।
* गुजरात के लिए आने वाला समय। 
* चीन के राष्‍ट्रपति का भारत दौरा काफी अहम। 
* गुजरात की धरती महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती है। 
* प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे हैं नरेन्द्र मोदी।
* नरेन्द्र मोदी ने गुजराती में भाषण दिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi