Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्यूयॉर्क में नवाज से नहीं मिलेंगे मोदी

हमें फॉलो करें न्यूयॉर्क में नवाज से नहीं मिलेंगे मोदी
, बुधवार, 24 सितम्बर 2014 (09:42 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच इस हफ्ते न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर मुलाकात की ‘कोई योजना नहीं’ है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि ‘पड़ोसी पहले’ की नीति के तहत मोदी का श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और बांग्लादेश तथा नेपाल के प्रधानमंत्रियों क्रमश: शेख हसीना और सुशील कोइराला के साथ द्विपक्षीय बैठकों का कार्यक्रम है।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी और शरीफ के बीच कोई बैठक होगी, उन्होंने कहा, ‘मुलाकात की कोई योजना नहीं है।’ भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव सुजाता सिंह के साथ हुई हालिया बैठकों के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि ये ‘शिष्टाचार’ बैठकें थी जो पाकिस्तानी दूत द्वारा इच्छा जताए जाने पर हुई थीं।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या ये बैठकें न्यूयॉर्क में दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात की संभावना के संकेतक हैं, उन्होंने कहा, ‘प्रक्रिया से किसी विषय को नहीं जोड़ा जाना चाहिए।’ मोदी-हसीना मुलाकात के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देश एक दूसरे की चिंताओं और मुद्दों से अवगत हैं तथा किसी भी बैठक से आपसी समझ बेहतर करने में मदद मिलेगी तथा द्विपक्षीय सहयोग और प्रगाढ़ होंगे।
 
मोदी का 27 सितंबर को हसीना से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi