Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी पर बढ़ा आत्मघाती हमले का खतरा

हमें फॉलो करें मोदी पर बढ़ा आत्मघाती हमले का खतरा
, सोमवार, 13 अक्टूबर 2014 (15:39 IST)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 अक्टूबर को वाराणसी का प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया है। माना जा रहा है कि उन पर इस दौरे के दौरान आत्मघाती हमला हो सकता था। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान भारत में न सिर्फ बड़े पैमाने पर आतंकवाद फैलाना चाहता है बल्कि उसने मोदी को मारने के लिए आतंकियों को निर्देश दे रखे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाने वाले थे। लेकिन सूत्रों की मानें तो आत्मघाती हमले की आशंका के चलते प्रधानमंत्री का दौरा रद्द कर दिया गया है। इस मामले में खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेजी थी। जिसमें कहा गया है कि मोदी के दौरे के दौरान पति-पत्नी के रूप में पहुंचने वाले आतंकी आत्मघाती हमला कर सकते हैं।

हालांकि, आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि उनका दौरा चक्रवाती तूफान 'हुदहुद' के कारण रद्द हुआ है। वहीं, अधिकतर समाचार एजेंसियां भी मोदी का दौरा रद्द होने का कारण चक्रवाती तूफान बता रही है। लेकिन, खुफिया एजेंसियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को जो रिपोर्ट भेजी है उसके मुताबिक पीएम मोदी के वाराणसी दौरे में आतंकी हमले की आशंका थी।

इसके मुताबिक, आतंकी उन पर विवाहित जोडे के रूप में आत्मघाती हमला कर सकते थे। इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि यह हमला 21 मई 1991 में श्रीपेरंबदुर में पूर्व पीएम राजीव गांधी पर हुए हमले की तरह हो सकता है। इस सूचना के बाद पीएम की सुरक्षा में लगी सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी कहा कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री के नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। नया दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की तर्ज पर दो दिन का होगा। आशा है कि प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र की दो दिन की यात्रा में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव अपनाने पर चर्चा करेंगे और बीएचयू अस्पताल के ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करेंगे। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi