Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजनीति से ऊपर उठकर बड़ा सोचें : मोदी

हमें फॉलो करें राजनीति से ऊपर उठकर बड़ा सोचें : मोदी
नई दिल्ली , रविवार, 26 अक्टूबर 2014 (14:42 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिवसेना सांसदों सहित राजग के सभी सांसदों के लिए आज एक चाय पार्टी का आयोजन किया जिसके दौरान उन्होंने उनसे कहा कि वे राजनीति से ऊपर उठकर बड़ा सोचें और सरकार की महत्वाकांक्षी और गरीबों के अनुकूल योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद करें।
 
 
गत मई में भाजपा नीत गठबंधन के केंद्र की सत्ता की कमान संभालने के बाद पहली बार आयोजित ऐसे कार्यक्रम में मोदी ने 400 सांसदों से कहा कि वे सकारात्मक राजनीतिक दल का प्रतीक बनें। 
 
उन्होंने कहा कि वे एक सकारात्मक ऊर्जा वाली एक बड़ी ताकत का प्रतिनिधित्व करते हैं और वे देश के लिए एक नया पथ तैयार करने में मदद कर सकते हैं।
 
मोदी ने दीपावली पश्चात राजग सांसदों के लिए रेसकोर्स स्थित अपने आवास पर आयोजित चाय पार्टी के दौरान कहा, ‘हमें बड़ा सोचना चाहिए। हमें दूर की सोचनी चाहिए। हमें राजनीति से ऊपर उठकर सोचना चाहिए।’ 
 
दो घंटे चले इस कार्यक्रम में केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते सहित शिवसेना के सभी सांसद मौजूद थे लेकिन इस दौरान कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई क्योंकि इस बात को लेकर रहस्य बना हुआ है कि उद्धव ठाकरे नीत पार्टी महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार में शामिल होगी या नहीं।
 
गीते ने कहा, ‘इस कार्यक्रम में कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। यह विशुद्ध रूप से एक सरकारी कार्यक्रम था।’ मोदी ने सांसदों से ‘स्वच्छ भारत’ अभियान, ‘सांसद आदर्श गांव’ योजना और ‘जनधन’ योजना जैसी अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं की सफलता सुनिश्चित करने की अपील की।
 
उन्होंने सांसदों से कहा कि वे राजग सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए किए गए कामों को लोगों तक ले जाएं। प्रधानमंत्री ने हाल में शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान की भी चर्चा की। 
 
उन्होंने कहा कि इस पहल को समाज के सभी वर्गों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने सभी राजग सांसदों से कहा कि वे लोगों से जुड़े क्योंकि उन्हें अपने क्षेत्रों में स्वच्छ भारत के लिए इस सिलसिले में प्रयास करना होगा।
 
उन्होंने सांसदों से अनुरोध किया कि वे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती पर 14 नवंबर से पांच दिन की अवधि में अपने क्षेत्रों के स्कूलों में जाएं और बच्चों को साफ सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दें।
 
मोदी ने कहा कि इससे सकारात्मक संदेश जाएगा। संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने बैठक का समन्वय संभाला जहां विभिन्न मंत्रालयों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने जनधन योजना पर, श्रम मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने श्रम सुधारों पर और ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री की आदर्श ग्राम विकास योजना पर प्रस्तुति दी।
 
बैठक के बाद भाजपा महासचिव राजीव प्रताप रूडी ने संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार द्वारा देश के समक्ष पेश किए गए कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने हमसे काफी बातचीत की जिन्होंने स्वच्छता और सरकार के समक्ष पेश विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, इस पर भी चर्चा हुई कि कैसे एक सामान्य सांसद देश में चीजों को बदल सकता है, कैसे एक आम सांसद सकारात्मक राजनीतिक इकाई का प्रतीक बन सकता है और कैसे देश में नेताओं का सम्मान बढ़ाया जा सकता है।’ 
 
भाजपा के और शिवसेना के अलावा राजग सहयोगी दलों शिरोमणि अकाली दल, तेदेपा, लोजपा, अपना दल और लोकसभा और राज्यसभा के अन्य सांसद मौजूद थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi