Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डिजिटल रूप से सशक्त बने समाज-मोदी

हमें फॉलो करें डिजिटल रूप से सशक्त बने समाज-मोदी
, शुक्रवार, 30 जनवरी 2015 (18:53 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान आधारित  अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने की जोरदार वकालत करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार  ‘डिजिटल भारत’ के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मोबाइल फोन पर दुनिया ले  आने का आह्वान किया।
 
मीडिया और नवीनतम प्रौद्योगिकी का अभिनव उपयोग करते हुए प्रधानमंत्री ने ई-गवर्नेंस पर  आयोजित 18वें राष्ट्रीय सम्मेलन को शुक्रवार को ट्विटर के माध्यम से संबोधित किया। यह पहला  अवसर है कि जब ऐसा संबोधन ट्विटर के माध्यम से किया गया है।
 
मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि प्रौद्योगिकी और ई-गवर्नेंस शासन की सभी प्रक्रियाओं को  सरल बनाएंगे और कार्य एवं प्रगति की गति धीमी करने वाली अनेक बाधाओं को दूर करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि ई-गवर्नेंस पर नजर डालते समय हमें पहले मोबाइल के बारे में सोचना चाहिए और  इस प्रकार एम-गवर्नेंस अर्थात ‘मोबाइल गवर्नेंस’ को महत्व देना चाहिए। मेरा आपसे अनुरोध है कि  आप मोबाइल के माध्यम से जितना संभव हो अधिक से अधिक सेवाएं उपलब्ध कराने के तरीकों का  पता लगाएं। हम अपने मोबाइल फोन पर दुनिया को ले आएं। 
 
ट्विटर के माध्यम से ई-गवर्नेंस पर आयोजित 18वें राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने पर खुशी  जताते हुए उन्होंने कहा कि वह इस सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल होना चाहते थे लेकिन  समय अभाव में यह संभव नहीं था।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने सोचा कि इस सम्मेलन में भाग न लेने के बावजूद मैं आपसे कैसे जुड़  सकता हूं इसलिए मैंने प्रौद्योगिकी का उपयोग करके इस माध्यम द्वारा आपसे बातचीत करने का  निर्णय लिया।
 
उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि इस सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकारों, सशस्त्र बलों,  शिक्षा, उद्योग और निजी क्षेत्र के अनेक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। प्रतिभागी और उनकी विशेषज्ञता  प्रभावी और कुशल ई-गवर्नेंस के लिए आगे बढ़ने की दिशा में इस सम्मेलन को एक सही मंच बनाते  हैं। (भाषा)
 
उन्होंने कहा कि ई-गवर्नेंस डिजिटल भारत के हमारे सपने का एक अनिवार्य हिस्सा है। जितनी  अधिक तकनीकी हम गवर्नेंस में लगाएंगे उतना ही भारत के लिए बेहतर होगा। मुझे पूरा विश्वास है  कि प्रौद्योगिकी और ई-गवर्नेंस प्रक्रियाओं को सरल बनाएंगे और कार्य एवं प्रगति की गति धीमी करने  वाली अनेक बाधाओं को दूर करेंगे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi