Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जदयू ने भाजपा, विहिप नेताओं के बयानों को लेकर मोदी को घेरा

हमें फॉलो करें जदयू ने भाजपा, विहिप नेताओं के बयानों को लेकर मोदी को घेरा
नई दिल्ली , मंगलवार, 3 मार्च 2015 (17:00 IST)
नई दिल्ली। राज्यसभा में मंगलवार को जनता दल यू ने भाजपा एवं विहिप के कुछ नेताओं के विवादास्पद बयानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वह इन सबमें शामिल हैं या उनका रूतबा नहीं चल रहा है।
जदयू के पवन वर्मा ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा को अपने और संबद्ध संगठनों के बीच अंतर स्पष्ट करना होगा। उन्होंने प्रवीण तोगड़िया और साध्वी प्राची के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ भाजपा एवं विहिप नेताओं के बयान सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाले हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैथोलिक ईसाइयों के एक सम्मेलन में कहा था कि सांप्रदायिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत विहिप के विराट हिन्दू सम्मेलन में घोषणा की गई कि घर वापसी कार्यक्रम जारी रहेगा।
 
वर्मा ने कहा कि असम में अल्पसंख्यकों के बीच भय की भावना पैदा करने का प्रयास किया गया जबकि मुस्लिमों एवं ईसाइयों से इस बात को मानने के लिए कहा जा रहा है कि उनकी मूलधारा हिन्दू है।
 
उन्होंने भाजपा के एक नेता के उस बयान का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा कि मुस्लिम एवं ईसाई देश में रह सकते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि मूलधारा हिन्दू है। वर्मा ने कहा कि साध्वी प्राची ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने तीन बॉलीवुड अभिनेताओं की फिल्मों का बायकाट करने का आहवान किया था।
 
उन्होंने कहा कि इन बयानों को देखते हुए यह सवाल उठता है कि क्या प्रधानमंत्री का उन्हीं के दल के नेताओं पर कोई रसूख है या प्रधानमंत्री स्वयं ही शामिल हैं। कांग्रेस सहित विपक्ष के अधिकतर दलों के सदस्यों ने उनकी इस टिप्पणी से खुद को संबद्ध किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi