Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी ने लगाई सबसे बड़ी योगा क्लास

हमें फॉलो करें मोदी ने लगाई सबसे बड़ी योगा क्लास
नई दिल्ली , सोमवार, 22 जून 2015 (19:40 IST)
नई दिल्ली। विश्वभर के समाचार माध्यमों ने पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लिखा कि दुनियाभर में योगा के फैन्स ने पहले योगा डे के लिए अपनी मैट्स बाहर निकाली। भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे बड़ी योगा क्लास का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश का नेतृत्व किया। उनकी इस पहल का सारी दुनिया में प्रचार-प्रसार हुआ और दुनियाभर के बड़े मीडिया हाउसेज, समाचार पत्रों और टीवी चैनल्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
21 जून को दुनिया के 193 देशों ने इंटरनेशनल योगा डे मनाया। इस दिन भारत के राजपथ से दो रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज किए गए। ऐसे में इंटरनेशनल मीडिया की नजरें इस बड़े आयोजन पर थीं। हर किसी ने अपने-अपने तरीके से इस वर्ल्ड ईवेंट को कवर किया है। आइए जानते हैं इंटरनेशनल मीडिया में कैसी रही योगा डे यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की कवरेज...
 
ब्रिटेन का प्रतिष्ठित अखबार द टेलिग्राफ लिखता है, 'मोदी टर्न्स योगी एज मिलियन्स सेलिब्रेट इंटरनेशनल योगा डे।' मोदी योगी बने जब लाखों ने अंतरराष्ट्रीय योगा डे मनाया। समाचार पत्र लिखता है कि रविवार को सूर्य के उगने के साथ भारत उदय के साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की गई। भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि कौन जानता था, राजपथ योगपथ बन जाएगा।
 
इस अवसर पर वॉशिंगटन पोस्ट, अमेरिका लिखता है कि ' मिलियन्स एक्रॉस इंडिया, वर्ल्ड बेन्ड एंड ट्‍विस्ट इन फर्स्ट योगा डे।' भारत और दुनिया भर में लाखों ने पहले योगा दिवस पर अपने शरीर को कठिन आसनों में मोड़ा और घुमाया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने इसकी पहल की और उनकी सरकार ने राजपथ को योगपथ में बदल दिया। 
 
प्रसिद्ध अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन कहता है कि 'इंडिया टाइज इटसेल्फ इन नॉट्स ओवर इंटरनेशनल योगा डे।' अंतरराष्ट्रीय योगा डे के अवसर पर भारत ने अपने को योग से जोड़ा। संस्कृत में योग शब्द का जोड़ना होता है लेकिन भारत में कुछ लोगों को योगा से ज्यादा किसी चीज ने नहीं जोड़ा। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्षों से योग कर रहे हैं। 
 
ब्रिटेन के सबसे बड़ा मीडिया ग्रुप 'बीबीसी' ने लिखा कि 'इंडियन पीएम थ्रिल्स विद योगा ईवेंट।' भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के कार्यक्रम में भाग लेना आश्चर्यचकित करने वाली बात थी। भाषण के बाद वह स्टेज से उतर आए, अपनी मैट निकाली और योग किया। 
 
गार्जियन, ब्रिटेन लिखता है कि ' योगा फैन्स अराउंड वर्ल्ड टेक टू देयर मैट्स फॉर फर्स्ट योगा डे।' यानी सारी दुनिया के योगा प्रेमियों ने पहले योगा डे के लिए अपनी मैट्स बाहर निकाली। भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे बड़ी योगा क्लास का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश का नेतृत्व किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi