Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रूस में मिल सकते हैं मोदी और शरीफ

हमें फॉलो करें रूस में मिल सकते हैं मोदी और शरीफ
नई दिल्ली , सोमवार, 6 जुलाई 2015 (17:00 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ इसी 10 जुलाई को रूस में एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात करेंगे।
सूत्रों के अनुसार रूस के उफा शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने जा रहे दोनों प्रधानमंत्री 10 जुलाई को इस बैठक से इतर मुलाकात करेंगे। बहरहाल, इस मुलाकात के ब्योरे की जानकारी स्पष्ट नहीं की गई है।
 
मोदी सोमवार को 6 देशों की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। वे रूस में एससीओ शिखर सम्मेलन और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। मोदी और शरीफ की पिछली मुलाकात पिछले साल नवंबर में काठमांडू में दक्षेस शिखर सम्मेलन के समय हुई थी, हालांकि उस दौरान दोनों नेताओं ने कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं की थी।
 
रमजान महीने की शुरुआत के मौके पर मोदी ने शरीफ को फोन कर बधाई दी थी और शांतिपूर्ण एवं द्विपक्षीय संबंधों पर जोर दिया था। टेलीफोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को रमजान के मौके पर पाकिस्तानी मछुआरों की रिहाई के भारत के फैसले की भी सूचना दी थी।
 
इस फोन को हाल के दिनों में हुई कुछ तल्ख टिप्पणियों के बाद पाकिस्तान से संपर्क साधने के प्रयास के तौर पर देखा गया। मोदी की ओर से अपने बांग्लादेश दौरे के समय पाकिस्तानी को लेकर आलोचनात्मक टिप्पणी किए जाने और फिर म्यांमार में भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद दोनों देशों के नेताओं में तल्ख बयानबाजी देखने को मिली थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi