Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरेन्द्र मोदी ने जवानों को दी श्रद्धांजलि

हमें फॉलो करें नरेन्द्र  मोदी ने जवानों को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 अगस्त 2015 (16:04 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ 1965 में हुए युद्ध के 50 साल पूरे होने पर देश के बहादुर जवानों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने भारत की एकता एवं अखंडता की रक्षा के लिए हर बाधा को पार किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया क‍ि 1965 में हुए युद्ध के 50 साल पूरे होने पर मैं उन सभी साहसी जवानों को नमन करता हूं, जो युद्ध में हमारी मातृभूमि के लिए लड़े। मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हमारे सैन्य बलों का साहस और उनकी बहादुरी प्रेरणादायी है। उन्होंने हर बाधा पार की और भारत की एकता एवं अखंडता की रक्षा की।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के बेहतरीन नेतृत्व को भी याद किया और कहा कि उन्होंने 1965 में आगे बढ़कर युद्ध में देश का नेतृत्व किया और वे राष्ट्र की ताकत का मुख्य स्रोत थे।

जम्मू-कश्मीर में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हाजी पीर दर्रे में हुई लड़ाई में भारतीय बलों ने इसी दिन जीत हासिल की थी।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा कि ऐतिहासिक युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वे राष्ट्र के साथ मिलकर सशस्त्र बलों और देश के सम्मान के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देती हैं।

उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और तत्कालीन रक्षामंत्री वाईबी चव्हाण के सक्षम नेतृत्व में भारतीय सैन्य बलों ने अनुकरणीय साहस एवं वीरता दिखाई और भारत के इतिहास का एक और चमकता अध्याय लिखा।

सोनिया गांधी ने कहा क‍ि देश हमेशा उन जवानों का ऋणी रहेगा, जो बहादुरी से लड़े और जिन्होंने हमारे सशस्त्र बलों एवं हमारे महान राष्ट्र की सर्वोच्च परंपराओं को बुलंद रखा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi