Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनमोहन की सीक्रेट फाइल में है कश्मीर समस्या का हल

हमें फॉलो करें मनमोहन की सीक्रेट फाइल में है कश्मीर समस्या का हल
, गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015 (17:10 IST)
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच में कश्मीर मुद्दे पर हमेशा तनाव रहा है। इस बीच एक पूर्व भारतीय राजनयिक ने बड़ा इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक वर्ष 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक फाइल दी थी। 
 
इस फाइल में कश्मीर मुद्दे का हल निकालने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और मनमोहन सिंह के बीच बने प्लान के दस्तावेज थे। अखबार के मुताबिक 27 मई, 2014 को एक बैठक के दौरान मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को यह फाइल सौंपी थी। अधिकारी ने यह खुलासा ऐसे समय किया है जब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी कश्मीर पर भारत-पाक की सीक्रेट डिप्लोमेसी पर अपनी किताब (Neither a Hawk Nor a Dove) का भारतीय संस्करण रिलीज करने के लिए दिल्ली आए हुए हैं।  
 
किताब में बताया गया है कि जनरल मुशर्रफ कश्मीर में भारत-पाक का साझा शासन चाहते थे और कश्मीर से सेना हटाने के लिए भी रास्ता निकालने का प्लान बना रहे थे। इस बातचीत में शामिल भारतीय अधिकारी ने बताया कि समझौते के फाइनल ड्राफ्ट 'कंसल्टिव मेकेनिज्म' की बात थी। जम्मू-कश्मीर सरकार व पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के चुने हुए नेता और दोनों देशों के अधिकारियों के जिम्मे यह काम रखा जाना था।
 
अधिकारी के मुताबिक 'कंसल्टिव मेकेनिज्म' के जरिए दोनों क्षेत्रों के पर्यटन, धार्मिक मान्यताएं, संस्कृति और व्यापार जैसे सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर ध्यान दिया जाना था। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने जनरल मुशर्रफ के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया क्योंकि इससे कश्मीर पर भारत की संप्रभुता खत्म हो जाती। इसके बावजूद, मनमोहन और मुशर्रफ कश्मीर का हल निकालने के लिए बातचीत बढ़ाना चाहते थे।  (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi