Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश और समाज के प्रति कर्तव्य से पीछे नहीं हटें : मोदी

हमें फॉलो करें देश और समाज के प्रति कर्तव्य से पीछे नहीं हटें : मोदी
नई दिल्ली , सोमवार, 15 मई 2017 (07:54 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों का आह्वान किया कि उन्हें राष्ट्र और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटना चाहिए। 
 
मोदी ने एस्सल ग्रुप की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ पर इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश में अधिकारों के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए बड़े- बड़े संघर्ष किए गए, सरकारों तक को ऊपर-नीचे कर दिया गया लेकिन कर्तव्य की दिशा में इतना काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कर्तव्य भाव की कमी देखने में आई। 
 
एस्सल समूह द्वारा देश और समाज के निर्माण में योगदान के लिए रविवार को शुरू किए गए डीएससी फाउंडेशन और सारथी अभियान का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समाज के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करने की बहुत बड़ी मिसाल है।
 
एस्सल समूह द्वारा एकल विद्यालय व्यवस्था में दिए जा रहे योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि वर्ष 2022 तक इस तरह के विद्यालयों की संख्या 1 लाख तक पहुंच जाएगी। उन्होंने देशवासियों का आह्वान किया कि अगले 5 वर्ष का लक्ष्य निर्धारित कर सभी को एकल विद्यालयों की संख्या 42,000 से बढ़ाकर 1 लाख तक पहुंचानी है। 
 
मोदी ने सरकार के स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि अब देश में इस बात की जागरूकता आई है कि कचरे से भी कमाई की जा सकती है और कूड़े-कचरे को कंचन बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 'स्वच्छ भारत मिशन' में भी व्यवसाय और रोजगार की संभावना देखी जा रही है। 
 
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एस्सल समूह को 90 वर्ष का सफर पूरा करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि वह जल्द ही 100 साल के पड़ाव पर पहुंचे और इसी मजबूती तथा समाज के प्रति वचनबद्धता के साथ काम करते रहे। राष्ट्रपति ने खबरों में सकारात्मकता पर जोर देते हुए कहा कि खबरों को अलग ढंग से बताया जा सकता है लेकिन तथ्यों को बदला नहीं जा सकता।
 
उन्होंने कहा कि समाचारों में सच्चाई और सटीकता पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आजकल व्यवस्था का विरोधी होना एक फैशन बन गया है लेकिन केवल एक इस चीज से समाज का कल्याण नहीं हो सकता। समाज में हमारे चारों और बहुत-सी गतिविधियां होती हैं उन पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है। 
 
एस्सल समूह के अध्यक्ष सुभाष चन्द्रा ने इस मौके पर कहा कि समूह देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा सजग रहेगा और इस दिशा में निरंतर काम करता रहेगा तथा समूह के हिस्सेदारों ने अपनी कमाई से 5,000 करोड़ रुपए की राशि एकत्र कर डीएससी फाउंडेशन को दान दी है, जो समाज के प्रति हमारे कर्तव्यों को पूरा करने में मदद करेगा। उन्होंने इस मौके पर समूह के नए टेलीविजन चैनल 'वियोन' के आरंभ की भी घोषणा की। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर लगातार दूसरे दिन दागे गोले