Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी ने बांटे 11 ई-बोट, नौका विहार का लिया आनंद

हमें फॉलो करें मोदी ने बांटे 11 ई-बोट, नौका विहार का लिया आनंद
वाराणसी , रविवार, 1 मई 2016 (21:58 IST)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सौर ऊर्जा चालित ई-बोट का उदघाटन किया। गंगा किनारे स्थित असि घाट पर आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी ने 11 नाविकों को ई-बोट भेंट की और बाद में करीब 10 मिनट तक नौका विहार का आनंद लिया। 
       
इस अवसर पर उन्होंने नाविकों से मुलाकात करने के बाद कहा कि वे अब तक डीजल से चलने वाली नौकाओं से पर्यटकों को सैर कराते थे। सौर ऊर्जा से संचालित ई-बोट मिलने के बाद उनके ईंधन के लिए खर्च होने वाले जो पैसे बचेंगे, उन्हें वह फिजूलखर्ची करने की बजाय अपने बच्चों के स्वास्थ्य, खानपान और पढ़ाई में खर्च करें।
webdunia
      
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है और गरीबों के उत्थान के लिए सतत प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ई-बोट के संचालन से पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में मदद मिलेगी और गंगा की सफाई में सहायता मिलेगी।
 
मोदी ने इस मौके पर वहां मौजूद लोगों से कहा कि गंगा सफाई अभियान में उनका निरंतर सहयोग सरकार को अपेक्षित है। गंगा के निर्मलीकरण और घाटों के सौंदर्यीकरण से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा और सांस्कृतिक धरोहरों से लबरेज इस शहर का देश-दुनिया में नाम और विख्यात होगा। 
 
मोदी के मंच पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग : उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी के असि घाट में आज प्रस्तावित प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से ठीक पहले शॉर्ट सर्किट से आग लग गई हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा टल गया।
        
एक दिन के संक्षिप्त दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे मोदी को आज शाम 6 बजकर 10 मिनट पर असि घाट पर ई-बोट का वितरण करना था। कार्यक्रम शुरू होने से करीब 20 मिनट पहले शार्ट सर्किट के कारण मंच के नीचे कपड़े में आग लग गई। आग लगने के कुछ ही सेकंड में कार्यक्रम स्थल की बिजली काट दी गई और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन आग बुझा दी।
webdunia
मोदी ने रिक्शा चालकों को दी ई-रिक्शा की सौगात : मोदी ने आज वाराणसी में 1100 रिक्शा चालकों को  ई-रिक्शा की सौगात दी। अपने एक दिवसीय संक्षिप्त दौरे में डीजल रेल कारखाना (डीरेका) मैदान पर आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी ने सांकेतिक रूप से छह ई-रिक्शा चालकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने 16 ई-रिक्शा चालकों को वर्दी, लाइसेंस और चाबी भेंट की। 
           
कार्यक्रम स्थल पर मोदी ने ई-रिक्शा पर बैठकर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर ब्रिटेन के राजदूत सर डोमिनिक एस्किथ केसीएमजी मौजूद थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोलह ई-रिक्शा वाराणसी जंक्शन समेत शहर के अन्य रेलवे स्टेशनों पर विकलांग, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होंगे। इन रिक्शा चालकों को बाकयदा वेतन दिया जाएगा। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM नरेन्द्र मोदी ने बलिया में किया 'उज्ज्वला योजना' का शुभारंभ